Highlights 50th Match SRHvsRR – आखिरी बॉल…2 रन और मैच जीत गया…

आईपीएल 2024 (IPL17) के 50वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया l

Highlights 50th Match SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Won By 1 Run

IPL17 के 50वें मुकाबलें में हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हरा दिया l 

Highlights 50th Match SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Won By 1 Run

हैदराबाद: आईपीएल 2024 (IPL17) के 50वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया l

 

जीत के करीब पहुंचकर राजस्थान रॉयल्स आखिरी गेंद पर जरूरी दो रन नहीं बना पाई क्योंकि भुवनेश्वर कुमार ने अपनी जादुई गेंद से रोवमैन पॉवेल (15 गेंद में 27 रन) को आउट कर दिया।

आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे।

शुरुआती पांच गेंद में रोवमैन पॉवेल 11 रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन अंतिम बाधा पार नहीं कर पाए।

इससे पहले टॉस जीतकर हैदराबाद ने अपने घर पर तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए थे।

जवाब में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने अर्धशतक जरूर लगाए,

Highlights 50th Match SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Won By 1 Run

लेकिन उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई।

आखिरी ओवर का रोमांच (छह गेंद में 13 रन दरकार)

पहली बॉल- सिंगल
दूसरी बॉल- डबल
तीसरी बॉल- चौका
चौथी बॉल- डबल
पांचवीं बॉल-डबल
छठी बॉल-LBW आउट

नितिश ने 42 गेंद में आठ छक्कों और तीन चौकों से नाबाद 76 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।

उन्होंने 44 गेंद में तीन छक्के और छह चौके की मदद से 58 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की।

इसके अलावा हेनरिक क्लासेन (19 गेंद में नाबाद 42, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की।

Highlights 50th Match SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Won By 1 Run

आवेश खान राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए।

भारत की टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने चार ओवर में 62 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

रविचंद्रन अश्विन ने नौ की इकॉनमी से बिना कोई विकेट लिए 36 रन लुटा दिए।

संदीप शर्मा ने सिर्फ 31 रन देकर एक अहम विकेट लिया।

202 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन बाद में टीम ने जोरदार वापसी की।
यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के बीच तीसरे विकेट के लिए 78 गेंदों में 134 रन की साझेदारी हुई।
Highlights 50th Match SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Won By 1 Run
दोनों जब तक क्रीज में थे तो लग रहा था कि राजस्थान यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में 67 रन बनाए तो रियान पराग 49 गेंद में 77 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

 

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया 

Highlights 38th Match RRvsMI – रॉयल्स ने मुंबई को धोया

Highlights 39th Match LSGvsCSK-इस सीजन में लखनऊ ने फिर दी चेन्नई को मात

Highlights 40th Match DCvsGT-रोमांचक मुकाबलें में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 41st Match RCBvsSRH-हैदराबाद को हरा रॉयल ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा 

Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा

Highlights 43rd Match DCvsMI – एक और हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 44th Match RRvsLSG-रॉयल ने फिर मारा मैदान, नवाबों को चटाई धुल

Highlights 45th Match RCBvsGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत

Highlights 46th Match SRHvsCSK-चेन्नई ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाली

Highlights 47th Match KKRvsDC-पठान की टीम ने दिल्ली को दी करारी मात

Highlights 48th Match LSGvsMI-नवाबों ने शान से मुंबई को धोया 

Highlights 49th Match PBKSvsCSK – चेन्नई को हरा पंजाब ने प्लेऑफ की दौड़ को बनाया रोचक

Highlights 50th Match SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Won By 1 Run

(इनपुट एजेंसी व NBT से भी)
Ravi: