Highlights 51st Match KKRvsMI-कोलकाता ने मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदों को किया खत्म

आईपीएल 2024 (IPL17) के 51वें मुकाबलें में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में 24 रन से हरा दिया।

Highlights 51st Match KKRvsMI Kolkata Knight Riders Won By 24 Runs

Highlights 51st Match KKRvsMI Kolkata Knight Riders Won By 24 Runs

मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL17) के 51वें मुकाबलें में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में 24 रन से हरा दिया।

इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस की प्ले ऑफ में जाने की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया l 

वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे की दमदार बैटिंग व बाद में गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के बदौलत कोलकाता ने यह जीत हासिल की l 

केकेआर की टीम वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में 12 साल बाद जीत दर्ज करने में सफल रही।

इंडियन प्रीमियर लीग के 51वें मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर 19.5 ओवर में सिर्फ 169 रन ही बना सकी थी।

इस स्कोर के बचाव में उतरी केकेआर की टीम ने मुंबई इंडियंस को 145 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया।

Highlights 51st Match KKRvsMI Kolkata Knight Riders Won By 24 Runs

केकेआर की टीम की इस सीजन में 10 मैचों में यह 7वीं जीत है और उसके अब 14 अंक हो गए हैं।

वहीं मुंबई की टीम को 8वीं हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही अब मुंबई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते भी लगभग खत्म हो गए हैं।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का इस सीजन बुरा हाल हो रखा है।

हार्दिक पंड्या केकेआर के खिलाफ इस मुकाबले में एक अलग दांव पेच के साथ मैदान पर उतरे थे।

उन्होंने रोहित शर्मा को मुख्य टीम में शामिल नहीं कर एक अतिरिक्त गेंदबाज को मौका दिया था।

Highlights 51st Match KKRvsMI Kolkata Knight Riders Won By 24 Runs
रोहित शर्मा इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे थे, लेकिन वह बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों में ईशान किशन 13, रोहित शर्मा 11 और नमन धीर 11 रन ही बना पाए।
हालांकि, बीच के ओवरों में सूर्यकुमार यादव ने जरूर मुंबई के लिए उम्मीद जगाई थी।
सूर्यकुमार ने 35 गेंद में 56 रनों पारी खेली, लेकिन इसके बाद मुंबई के लिए और कोई भी खिलाड़ी अपना कमाल नहीं दिखा पाए।
केकेआर के लिए इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की। स्टार्क ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया।
इसके अलावा मुंबई के खिलाफ इस मैच में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किया।
Highlights 51st Match KKRvsMI Kolkata Knight Riders Won By 24 Runs
केकेआर के लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट और सुनील नरेन अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए थे।
हालांकि इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने मनीष पांडे के साथ मिलकर बेहतरीन खेल दिखाया। वेंकटेश ने 52 गेंद में 70 रनों की पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। वहीं मनीष। पांडे ने 2 चौके और इतने की छक्के के साथ 42 रनों का योगदान दिया।

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया 

Highlights 38th Match RRvsMI – रॉयल्स ने मुंबई को धोया

Highlights 39th Match LSGvsCSK-इस सीजन में लखनऊ ने फिर दी चेन्नई को मात

Highlights 40th Match DCvsGT-रोमांचक मुकाबलें में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 41st Match RCBvsSRH-हैदराबाद को हरा रॉयल ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा 

Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा

Highlights 43rd Match DCvsMI – एक और हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 44th Match RRvsLSG-रॉयल ने फिर मारा मैदान, नवाबों को चटाई धुल

Highlights 45th Match RCBvsGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत

Highlights 46th Match SRHvsCSK-चेन्नई ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाली

Highlights 47th Match KKRvsDC-पठान की टीम ने दिल्ली को दी करारी मात

Highlights 48th Match LSGvsMI-नवाबों ने शान से मुंबई को धोया 

Highlights 49th Match PBKSvsCSK – चेन्नई को हरा पंजाब ने प्लेऑफ की दौड़ को बनाया रोचक

Highlights 50th Match SRHvsRR – आखिरी बॉल…2 रन और मैच जीत गया…

Highlights 51st Match KKRvsMI Kolkata Knight Riders Won By 24 Runs

(इनपुट एजेंसी व NBT से भी)
Ravi: