Highlights 54th Match KolkataKnightRiders Won By 98 Runs
लखनऊ: आईपीएल 2024 (IPL17) के 54वें मुकाबलें में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को उसके घर में 98 रन से हरा दिया।
सुनील नरेन की विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के कमाल से कोलकाता नाइट राइडर्स (#KKR) को यह जीत मिली l
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 54वें मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
केकेआर की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इकाना क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित 20 ओवर के खेल में 235 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
इसके जवाब में लखनऊ की टीम 137 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह केकेआर ने मैच को 23 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ ही केकेआर के अब 16 अंक हो गए हैं। टीम ने इस सीजन 11 मैचों में से 8वीं जीत हासिल की।
वहीं पॉइंट्स टेबल में केकेआर अब पहले स्थान पर है।
Highlights 54th Match KolkataKnightRiders Won By 98 Runs
मैच में 236 रनों को डिफेंड करने उतरी केकेआर की टीम के लिए सभी गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया।
हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
Highlights 54th Match KolkataKnightRiders Won By 98 Runs
इसके अलावा आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन के खाते में एक-एक विकेट आया।