Highlights 57th Match SRHvsLSG-हैदराबादी बिरयानी की आंधी में उड़े नवाब

आईपीएल 2024 (IPL17) के 57वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 10 विकेट से हरा रचा इतिहास

Highlights 57th Match SRHvsLSG Sunrisers Hyderabad Won By 10 Wickets,

Highlight 57th Match SRHvLSG-हैदराबादी बिरयानी की आंधी में उड़े नवाब...

Highlights 57th Match SRHvsLSG Sunrisers Hyderabad Won By 10 Wickets 

हैदराबाद / नईं दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल 2024 (IPL17) के 57वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 10 विकेट से हरा रचा इतिहास l 

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बैटिंग से सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घर में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 10 विकेट से हरा दिया।

आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स पहली टीम बनी है जिसने बिना कोई विकेट गंवाए मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम जैसे-तैसे 165 रन के स्कोर तक पहुंच पाई थी।

इसके जवाब में सनराइजर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 9.4 ओवर में मैच को अपने नाम कर लिया।

इस जीत के साथ ही अब सनराइजर्स के 14 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले ही ओवर से लखनऊ के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी।

Highlights 57th Match SRHvsLSG Sunrisers Hyderabad Won By 10 Wickets 

इस दौरान ट्रेविस हेड ने सिर्फ 16 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। ट्रेविस हेड 30 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद रहे।

अपनी इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और इतने ही चौके लगाए। सिर्फ ट्रेविस हेड ही नहीं,

अभिषेक शर्मा ने भी अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम मचा दिया। अभिषेक शर्मा 28 गेंद में 75 रनों की धुआंधार पारी खेली।

अभिषेक ने इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया। अपनी इस नाबाद पारी में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके लगाए।

अभिषेक और ट्रेविस हेड की विस्फोटक बल्लेबाजी से सनराइजर्स की टीम ने पहली बार आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रही।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में केएल राहुल का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला उल्टा पड़ गया। लखनऊ की टीम बैटिंग में बुरी तरह से संघर्ष करती हुई दिखी। टीम ने 12वें ओवर तक सिर्फ 64 रन बना पाई थी और सनराइजर्स के गेंदबाजों ने चार विकेट झटक लिए थे।

हालांकि, मध्यक्रम में आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए जैसे-तैसे टीम के स्कोर पर 165 रन तक पहुंचाने में सफल रहे।

Highlights 57th Match SRHvsLSG Sunrisers Hyderabad Won By 10 Wickets 

आयुष बडोनी लखनऊ के लिए 30 गेंद में 55 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पूरन ने 48 रन बनाए थे।

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया 

Highlights 38th Match RRvsMI – रॉयल्स ने मुंबई को धोया

Highlights 39th Match LSGvsCSK-इस सीजन में लखनऊ ने फिर दी चेन्नई को मात

Highlights 40th Match DCvsGT-रोमांचक मुकाबलें में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 41st Match RCBvsSRH-हैदराबाद को हरा रॉयल ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा 

Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा

Highlights 43rd Match DCvsMI – एक और हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 44th Match RRvsLSG-रॉयल ने फिर मारा मैदान, नवाबों को चटाई धुल

Highlights 45th Match RCBvsGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत

Highlights 46th Match SRHvsCSK-चेन्नई ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाली

Highlights 47th Match KKRvsDC-पठान की टीम ने दिल्ली को दी करारी मात

Highlights 48th Match LSGvsMI-नवाबों ने शान से मुंबई को धोया 

Highlights 49th Match PBKSvsCSK – चेन्नई को हरा पंजाब ने प्लेऑफ की दौड़ को बनाया रोचक

Highlights 50th Match SRHvsRR – आखिरी बॉल…2 रन और मैच जीत गया…

Highlights 51st Match KKRvsMI-कोलकाता ने मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदों को किया खत्म

Highlights 52nd Match RCBvsGT-पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी ने बेंगलुरु को दिलाई आसान जीत

Highlights 53rd Match CSKvsPBKS-पंजाब से बदला ले चेन्नई का प्ले ऑफ में जाने का दावा अभी बाकी  

Highlights 54th Match KKRvsLSG-नवाबों को बुरी तरह से रौंदा खान की टीम ने 

Highlights 55th Match SRHvsMI-सूर्या के शतक ने दिलाई मुंबई को आसान जीत

Highlights 56th Match DCvsRR – दिल्ली ने राजस्थान को हरा जीत का लगाया छक्का

(इनपुट एजेंसी व NBT से भी)

 

Highlights 57th Match SRHvsLSG Sunrisers Hyderabad Won By 10 Wickets
Ravi: