Highlights 9th Match RRvsDC-दिल्ली की लगातार दूसरीं हार, इस बार रजवाड़ों ने धोया

आईपीएल 2024 (IPL-17) के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया।

Highlights 9th Match RRvDC-दिल्ली की लगातार दूसरीं हार, इस बार रजवाड़ों ने धोया

Highlights 9th Match RRvsDC Rajasthan Royals Beat Delhi Capitals by 12 runs

जयपुर/नयी दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल 2024 (#IPL17) के नौवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

राजस्थान की अपने घरेलू मैदान पर यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इ

सके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन ही बना सकी।

चोट के कारण पिछले आईपीएल में नहीं खेलने वाले ऋषभ पंत की वापसी के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत नहीं बदली है।

राजस्थान रॉयल्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स की टीम ने हराया था।

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि आईपीएल के 17वें सीजन में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ नहीं बदला है।

खुद कप्तान पंत भी बल्लेबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं।

Highlights 9th Match RRvsDC Rajasthan Royals Beat Delhi Capitals by 12 runs

राजस्थान के खिलाफ मैच में पंत 26 गेंद का सामना कर 28 बनाए। पंत की यह धीमी बल्लेबाजी भी दिल्ली कैपिटल्स के हार एक कारण रही।

 

दिल्ली के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की जीत में रियान पराग सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे।

रियान ने राजस्थान के लिए मुश्किल परिस्थिति में 45 गेंद में 84 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली।

अपनी इस पारी में रियान ने 6 छक्के और 7 चौके भी लगाए। खास तौर से पारी के अंतिम में उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग राजस्थान के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

Highlights 9th Match RRvsDC Rajasthan Royals Beat Delhi Capitals by 12 runs

दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नॉर्खिया के खिलाफ रियान ने 20वें ओवर में तीन चौके और 2 छक्के के साथ कुल 25 रन बटोरे।

रियान के आखिरी ओवर में की गई धुआंधार बैटिंग ही राजस्थान को मैच में मजबूती के साथ वापस ला दिया।

 

इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे नांद्रे बर्गर ने अपनी दमदार गेंदाबाजी से राजस्थान के लिए महफिल लूट ली।

डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने दिल्ली के लिए सधी हुई शुरुआत की थी।

मिचेल मार्श ने अपने हाथ खोलना शुरू ही किया था कि बर्गर ने उन्हें आउट कर दिया।

इसके बाद उनका दूसरा शिकार बने रिकी भूई। बैक टू बैक दो विकेट गिरने के बाद दिल्ली के पारी की रफ्तार धीमी पड़ गई।

Highlights 9th Match RRvsDC Rajasthan Royals Beat Delhi Capitals by 12 runs

हालांकि, इस बीच डेविड वॉर्नर ने जरूर मोर्चा संभालने का काम किया, लेकिन वह भी 49 रन के स्कोर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए।

राजस्थान के लिए बर्गर के अलावा युजवेंद्र चहल ने भी दो विकेट लिए। वहीं आवेश खान के खाते में भी एक सफलता रही।

लगातार गिरते हुए विकेट के बीच एक समय ट्रिस्टन स्टब्स ने मैच में रोमांच ला दिया था।

स्टब्स ने दिल्ली के लिए कुछ आकर्षक शॉट भी लगाए। एक समय दिल्ली को 18 गेंद में 42 रन की जरूरत थी।

स्टब्स को देखकर ऐसा लग रहा था कि दिल्ली की टीम लक्ष्य को हासिल कर लेगी,

लेकिन अंतिम ओवर में आवेश खान ने राजस्थान के लिए 17 रन को डिफेंड कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

स्टब्स दिल्ली के लिए 23 गेंद में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। Highlights 9th Match RRvsDC Rajasthan Royals Beat Delhi Capitals by 12 runs

मुकाबले के बाद ऋषभ पंत ने कहा, ‘निश्चित रूप से मैं इस हार से निराश हूं,

लेकिन सबसे अच्छी बात जो अब हम कर सकते हैं वह है इस हार से सीखना।

मैच में हमारे गेंदबाजों ने 15-16 ओवर तक राजस्थान की टीम को बांधे रखा था, लेकिन इसके बाद हमारे कंट्रोल नहीं रह पाया।

पंत ने कहा, ‘कई बार ऐसा होता है कि धीमी शुरुआत के बाद बल्लेबाज डेथ ओवर्स में तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हैं।

वही आज के मैच में हुआ। अंतिम ओवरों में जिस तरह रियान ने अपना खेल दिखाया उससे हम पूरी तरह से मैच पर अपनी पकड़ खो दिए थे।’

उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने हमें अच्छी शुरुआत दी थी,

लेकिन बीच के ओवरों में जिस तरह से हमने अपना विकेट गंवाया वह काफी खराब था।

क्योंकि तब तक बहुत सारे बचे हुए थे। हमें अपनी मध्यक्रम की बैटिंग में मजबूती दिखानी पड़ेगी।’

 

Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद

Highlights 4th Match RRvsLSG – रजवाड़ों ने नवाबों को धूल चटाई

Highlights 5th Match GTvsMI-ठेपला पडा वडा पाँव पर भारी

Highlights 6th Match RCBvsPBKS-बैंगलोर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

Highlights 7th Match CSKvsGT-चेन्नई का विजयरथ जारी, गुजरात को 63 रनों से रौंदा 

Highlights Match 8th SRHvsMI-278 रन, धमाकेदार शुरुआत IPL इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को नहीं पार कर पाई MI

Highlights 9th Match RRvsDC Rajasthan Royals Beat Delhi Capitals by 12 runs

Ravi: