Highlights CSKvsDC – चेन्नई के आगे दिल्ली का निकला दम, 12वीं बार IPL-प्लेऑफ में CSK

अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से हरा चेन्नई ने प्लेऑफ में रखा मजबूत कदम

Highlights CSKvsDC 67th-match Chennai Super Kings beat delhi capitals by 77 runs 

चेन्नई के आगे दिल्ली का निकला दम, 12वीं बार IPL-प्लेऑफ में..

Highlights CSKvsDC 67th-match Chennai Super Kings beat delhi capitals by 77 runs 

नई दिल्ली: चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स 12वीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।

अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन के विशाल अंतर से हराते ही धोनी सेना ने यह कमाल कर दिया।

32 हजार दर्शकों से खचाखच भरे अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर स्कोरबोर्ड पर तीन विकेट के नुकसान पर 223 रन टांगे।

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई।

चेन्नई की इस सीजन 14 मैच में आठवीं जीत थी, इस तरह 17 अंकों के साथ टीम ने 12वीं बार आईपीएल में प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया।

Highlights SRHvsRCB – फाफ-कोहली के तूफ़ान के आगे नतमस्तक हैदराबाद

रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोनवे के बीच पहले विकेट के लिए 87 गेंद में 141 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट पर 223 रन बनाए।

गायकवाड़ 50 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए जबकि कोनवे ने 52 गेंद में 87 रन की पारी खेली,

जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। नए बल्लेबाज शिवम दुबे ने नौ गेंद में 22 रन बनाए।

Highlights KKRvsCSK – धोनी की हार के साथ हुई विदाई, कोलकाता 6 विकेट से जीता

दर्शकों की भारी मांग पर धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। धोनी ने चार गेंद में नाबाद पांच और रविंद्र जडेजा ने सात गेंद में नाबाद 20 रन बनाए।

इस विशाल स्कोर के जवाब में डेविड वार्नर (86) को छोड़कर दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया।

Highlights CSKvsDC 67th-match Chennai Super Kings beat delhi capitals by 77 runs

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 67वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने अपनी तूफानी बैटिंग से दिल्ली कैपिटल्स को दहला दिया।

कॉन्वे ने 52 गेंद में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि वह शतक से जरूर चूक गए लेकिन अपनी इस पारी में उन्होंने 11 बेहतरीन चौके लगाए जबकि उनके बल्ले से तीन शानदार छक्के भी आए।

Highlights KKRvsPBKS – ‘RRR’ की तिकड़ी ने कोलकाता को दिलाई जीत

कॉन्वे की इस दमदार पारी के बदौलत ही सीएसके की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कॉन्वे ने गायकवाड़ के साथ मिलकर 141 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की।

इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर दिल्ली के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली।

सीएसके के लिए आईपीएल के इतिहास की यह चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी थी।

इस तरह दिल्ली के खिलाफ कॉन्वे और गायकवाड़ ने मिलकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

गायकवाड़ ने सीएसके लिए 50 गेंद में 79 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए।

दिल्ली के खिलाफ उसके होम ग्राउंड पर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

कप्तान धोनी के इस फैसले को गायकवाड़ और कॉन्वे ने बिल्कुल सही साबित भी किया।

गायकवाड़ और कॉन्वे दोनों फिफ्टी बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा ने भी तूफानी बैटिंग कर दिल्ली के गेंदबाजों की हवा निकाल दी।

शिवम दुबे ने 9 गेंद में 22 रन बनाए जिसमें तीन बेहतरीन छक्का रहा।

Highlights SRHvsRR- ‘नो-बॉल’ राजस्थान का फटा ढोल, जीता मैच फिसला

इसके अलावा अंतिम ओवर में रविंद्र जडेजा ने 7 गेंद में 20 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और एक गगनचुंबी छक्का रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। हालांकि सीएसके की टीम 15 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई। ऐसे में अगर सीएसके की टीम ने अगर दिल्ली के खिलाफ मैच में जीत हासिल करती है तो वह प्लेऑफ में 17 अंक के साथ पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी।

दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच शेन वॉटसन का भी मानना है कि 16वें सीजन में पृथ्वी शॉ की खराब बल्लेबाजी टीम की नाकामी का वजह बनी है। हालांकि उनका ये भी मानना है कि पृथ्वी को अपनी अद्भुत प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर राज करना चाहिए था। इस आईपीएल सीजन से पहले मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई थी कि पृथ्वी के लिए यह सत्र सबसे सफल होगा लेकिन यह प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज बुरी तरह विफल रहा है।
(इनपुट एजेंसी से भी)
Ravi: