Highlights KKRvsPBKS – ‘RRR’ की तिकड़ी ने कोलकाता को दिलाई जीत

आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया l

Highlights KKRvsPBKS - 'RRR' की तिकड़ी ने कोलकाता को दिलाई जीत

highlights-ipl-2023-match-53 kkr-vs-pbks kolkata-knight-riders-beat-punjab-kings-by-5-wickets

कोलकाता: आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया l

उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया।

यह मैच मेजबान टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीत लिया। पंजाब यह मुकाबला 5 विकेट से हार गया।

इसी के साथ कोलकाता अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

Highlights SRHvsRR- ‘नो-बॉल’ राजस्थान का फटा ढोल, जीता मैच फिसला

वहीं शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टॉप 4 की राह अब मुश्किल हो गई है।

पीबीकेएस यह मैच जीतकर प्लेऑफ के और करीब जा सकता था।

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।

कप्तान शिखर धवन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। वहीं अंत में आकर 8 गेंद पर नाबाद 21 रन की शाहरुख खान ने शानदार पारी खेली।

इसी के साथ हरप्रीत बरार ने भी 9 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए।

Highlights DCvsRCB – दिल्ली ने दिखाया दम, बैंगलोर हुआ बेदम

इसके अलावा बात करें केकेआर के गेंदबाजों की तो, कोलकाता की तरफ से 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे।

हर्षित राणा ने भी 2 विकेट झटके, जबकि सुयश शर्मा और नीतीश राणा ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 180 रन का लक्ष्य आखिरी गेंद पर चौका मारकर चेज कर लिया।
इस मैच में आखिरकार वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का बल्ला बोला।
highlights-ipl-2023-match-53 kkr-vs-pbks kolkata-knight-riders-beat-punjab-kings-by-5-wickets

उनकी 23 गेंदों पर 42 रन की तूफानी पारी ने टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

Highlights CSKvsMI – चेन्नई ने मुंबई को 6 विकेट से हराया

हालांकि कोलकाता के लिए सर्वाधिक 51 रन कप्तान नीतीश राणा ने बनाए।

इसी के साथ आखिरी गेंद पर चौका लगाने वाले रिंकू सिंह ने भी 10 गेंद में 21 रन बनाए।
इसके अलावा बात करें पंजाब के गेंदबाजों की तो, पंजाब किंग्स की ओर से इस मैच में राहुल चाहर 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
वहीं हरप्रीत बरार और नेथन एलिस ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया है।
आईपीएल के 16वें सीजन में सोमवार रात केकेआर की पंजाब किंग्स से टक्कर थी।
आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी, ऐसे दबाव भरे हालात में रिंकू सिंह ने बिना कोई गलती किेए अर्शदीप सिंह जैसे अनुभवी पेसर को चौका जमाया और टीम को जीत दिला दी।
पंजाब के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने नीतीश राणा (51),

आंद्रे रसेल (42) और जेसन रॉय (38) की पारियों से अंतिम गेंद पर पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Highlights GTvsLSG – गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात ने लखनऊ से छिनी जीत

मगर जीत के असल हीरो तो रिंकू सिंह (10 गेंद में नाबाद 21) ही थे।

highlights-ipl-2023-match-53 kkr-vs-pbks kolkata-knight-riders-beat-punjab-kings-by-5-wickets

इस जीत से केकेआर के 10 मैच में 10 अंक हो गए हैं जबकि पंजाब किंग्स के भी इतने ही मैच में इतने ही अंक हैं।

केकेआर की टीम पांचवें जबकि पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर है। केकेआर को अंतिम पांच ओवर में 58 तो आखिरी दो ओवर में 26 रन की जरूरत थी।

आंद्रे रसेल ने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर सैम करन के 19वें ओवर में तीन छक्के जड़े, जिससे टीम को अंतिम ओवर में छह रन चाहिए थे।

अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर रसेल रन आउट हो गए जिससे अंतिम गेंद पर दो रन की जरूरत थी और रिंकू ने टीम को जीत दिला दी।

समयधारा डेस्क: