Highlights IPL16 Match 13 KKRvsGT-5 गेंदों पर 5 छक्को से कोलकाता ने गुजरात को दी पटखनी

#आईपीएल2023 (#IPL16) के तेहरवें मुकाबलें में कोलकाता ने गुजरात को 3 विकेट से हराया.

highlights-ipl16-13th-match kkrvsgt -- #आईपीएल2023 (#IPL16) के तेहरवें मुकाबलें में कोलकाता ने गुजरात को 3 विकेट से हराया.

highlights-ipl16-13th-match kkrvsgt kolkata-knight-riders-beats-gujarat-titans-by-3-wickets

अहमदाबाद/गुजरात (समयधारा) : #आईपीएल2023 (#IPL16) के तेहरवें मुकाबलें में कोलकाता ने गुजरात को 3 विकेट से हराया l 

आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के लगातार पांच छक्कों के बूते कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक सांस थाम देने वाले मैच में गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया।

कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने 16वें ओवर में हैट्रिक लेकर मैच पलट दिया था,

लेकिन आखिरी ओवर में पेसर यश दयाल जरूरी 29 रन नहीं बचा पाए। रिंकू सिंह ने 21 गेंद में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए।

Highlights IPL16 Match 12 CSKvsMI-चेन्नई ने मुंबई को दी मात

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक मिलने के बाद रिंकू ने अगली पांचों गेंदों को हवाई यात्रा पर भेजा।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने साई सुदर्शन और विजय शंकर के अर्धशतकों के बूते 204/4 रन बनाए थे,

लेकिन केकेआर ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

highlights-ipl16-13th-match kkrvsgt kolkata-knight-riders-beats-gujarat-titans-by-3-wickets

पहला मैच हारने के बाद यह केकेआर की लगातार दूसरी जीत है।

आरसीबी के खिलाफ स्पिनर्स ने जीत दिलाई थी तो आज गुजरात के विरुद्ध बल्लेबाजों ने 205 रन का टारगेट हासिल कर लिया।

Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी

वेंकटेश अय्यर जीत के हीरो रहे, जिन्होंने महज 26 गेंदों में अर्धशतक बनाया,

लेकिन 16वें ओवर में 39 गेंद में 83 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में रिंकू सिंह ने असंभव जीत को संभव कर दिखाया।

हार्दिक पंड्या की गैरहाजिरी में आज कप्तानी कर रहे राशिद खान ने खुद का एक ओवर आंद्रे रसेल के लिए बचाकर रखा था।

highlights-ipl16-13th-match kkrvsgt kolkata-knight-riders-beats-gujarat-titans-by-3-wickets

16वें ओवर की पहली ही बॉल पर उन्होंने सिर्फ 1 रन पर रसेल को चलता किया।

बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स पर लगी और हवा में गई, जिसे लपकते ही विकेटकीपर केएस भरत ने अपील की।

रिव्यू लेकर पहला विकेट मिला। अगली गेंद पर सुनील नरेन बिना खाता खोले चलते बने।

Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत

लेग साइड पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मिस टाइम हुआ, जिसे फील्डर ने लपक लिया।

हैट्रिक बॉल पर आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर थे।

गुड लेंथ पर टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई गेंद सीधा पैड्स पर लगी| जोरदार अपील पर अंपायर ने अंगुली खड़ी कर दी।

केकेआर का रिव्यू बेकार गया। यह 16वें सीजन की पहली हैट्रिक थी, जिसने जीत के मुहाने से केकेआर को हार की ओर धकेला।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए।
गुजरात ने आखिरी दो ओवरों में 45 रन बटोरे, जिसमें शंकर ने 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ
दो चौके और दो छक्के जबकि 20वें ओवर में शार्दुल ठाकुर के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाए।
शंकर ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके और पांच छक्के उड़ाए।
highlights-ipl16-13th-match kkrvsgt kolkata-knight-riders-beats-gujarat-titans-by-3-wickets
गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 38 गेंद में 53 जबकि शुभमन गिल ने 31 गेंद में 39 रन का योगदान दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। सुनील नरेन केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। सुयश शर्मा (चार ओवर में 35 रन) को एक सफलता मिली।

 

Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत

Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत

Highlights IPL16 CSKvsLSG Match-6: चेन्नई ने खोला जीत का खाता

Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई

Vinod Jain: