highlights-ipl16-2nd-match-pbksvskkr Punjab-Kings-beat-kolkataknightriders-by-7-runs
पंजाब (समयधारा) : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL-16) के दूसरें मुकाबलें में पंजाब ने कोलकाता को हरा दियाl
पंजाब किंग्स ने बारिश से प्रभावित मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हरा दिया।
मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला गया लेकिन बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच इस मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकाला गया।
Highlights IPL16- 1st Match CSKvsGT- ऋतुराज की पारी भी हार से नहीं बचा पायी चेन्नई को
मैच का संक्षिप्त विवरण (Match Details) :
कोलकाता ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनायें l
जवाब में वर्षा से बाधित मैच में कोलकाता 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी l
मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकला जिसमे कोलकाता लक्ष्य से 7 रन पीछे रह गयी l
पंजाब की पारी :
पंजाब ने सकारात्मक शुरुआत की और पावरप्ले में एक विकेट पर 56 रन बनाए।
प्रभसिमरन सिंह ने पहले दोनों ओवर खेले और टिम साउदी (54 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 12 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर टीम के लिए अच्छा मंच तैयार किया।
उमेश यादव (27 रन देकर एक) ने पारी के तीसरे ओवर में केवल एक रन दिया
लेकिन राजपक्षे ने सुनील नारायण (40 रन देकर एक) का स्वागत दो चौकों और एक छक्के से करके हिसाब बराबर कर दिया।
पावरप्ले के बाद शार्दुल ठाकुर (43 रन देकर कोई विकेट नहीं) पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था।
केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने पहले 10 ओवर में अपने सभी पांच गेंदबाजों को समान दो-दो ओवर करने को दिए
लेकिन उमेश और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (26 रन देकर एक) को छोड़कर कोई भी रन प्रवाह पर अंकुश नहीं लगा पाया।
https://samaydhara.com/sports-hindi/cricket/highlights-ausvsind-australia-beat-india-by-21-runs-adam-zampa-mitchell-marsh/
इसके बाद सैम करेन (17 गेंदों पर नाबाद 26) और शाहरुख खान (सात गेंदों पर नाबाद 11) ने स्कोर 190 रन के पार पहुंचाया।
https://samaydhara.com/sports-hindi/cricket/ind-vs-aus-1st-odi-2023-highlights-india-beats-australia-by-5-wickets/
कोलकाता की पारी :
फ्लड लाइट खराब होने से केकेआर की पारी आधा घंटा देरी से शुरू हुई।
इसके बाद अर्शदीप ने पारी के दूसरे ओवर में ही मनदीप सिंह (दो) और अनुकूल राय (चार) को अतिरिक्त उछाल लेती गेंदों पर आउट करके केकेआर की रणनीति गड़बड़ा दी।
नाथन एलिस ने गेंद संभालते ही रहमानुल्लाह गुरबाज (16 गेंदों पर 22 रन, तीन चौके, एक छक्का) के तेवरों पर विराम लगाया।
इस तरह से केकेआर ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 46 रन बनाए। सिकंदर रजा ने कप्तान नितीश राणा (17 गेंदों पर 24 रन, तीन चौके, एक छक्का) को प्वाइंट पर कैच कराया
और फिर राहुल चाहर की गेंद पर नए बल्लेबाज रिंकू सिंह (चार) का कैच लेकर केकेआर का स्कोर पांच विकेट पर 80 रन कर दिया।
जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब ठाकुर आठ और सुनील नारायण सात रन पर खेल रहे थे।
राजपक्षे (32 गेंदों पर 50 रन, पांच चौके, दो छक्के) और कप्तान शिखर धवन (29 गेंदों पर 40 रन, छह चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर अच्छा मंच सजाया।
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को डकवर्थ लुईस पद्धति से सात रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
केकेआर ने इसके जवाब में 16 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई इसके कारण आगे खेल नहीं हो पाया।
केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने 35 और ‘इंपैक्ट प्लेयर’ वेंकटेश अय्यर ने 34 रन बनाए।
पंजाब के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
(इनपुट एजेंसी से भी)