Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई

आईपीएल 2023 MIvRCB - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 22 गेंद पहले आठ विकेट से हराया.

highlights-ipl16-5th-match-RCBvsMI Royal-Challengers-Bangalore-beat-mumbai-indians-by-8-wickets

विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई इंडियन्स को धुल चटाई

highlights-ipl16-5th-match-RCBvsMI Royal-Challengers-Bangalore-beat-mumbai-indians-by-8-wickets

बेंगलुरु (समयधारा) : #आईपीएल2023 (#IPL16) के पांचवें मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 22 गेंद पहले आठ विकेट से हराया।

आइये पहले जान लेते है मैच का संक्षिप्त विवरण – बैंगलोर ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया l

मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनायें l

जवाब में विराट कोहली और डुप्लेसिस के शानदार धमाकेदार पारी से बैंगलोर ने 22 गेंद रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया l

प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब फाफ डुप्लेसिस को उनकी बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मिला l

मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं बचा, जहां चौके-छक्के नहीं लगे। दोनों धुरंधर बल्लेबाज मैच खत्म करने की जल्दबाजी में लग रहे थे।

IPL16-Highlights Match-4 SRHvsRR – राजस्थान ने हैदराबाद को धुल चटाई

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार रात विराट कोहली (49 गेंद में नाबाद 82 रन) और फाफ डुप्लेसिस (43 गेंद में 73 रन) का सुपर-शो देखने को मिला।

आरसीबी ने दो विकेट खोकर टारगेट हासिल किया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 15वें ओवर में आउट हुए तो नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले अगले ही ओवर में चलते बने।

इस तरह आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज आरसीबी ने जीत तो मुंबई ने हार के साथ किया।

IPL16-Highlights Match-3 LSGvsDC- मार्क वुड के पंजे में फंसा दिल्ली, लखनऊ से हारी दिल्ली

वैसे भी मुंबई इंडियंस स्लो स्टार्टर मानी जाती है और सीजन का पहला मैच कभी जीत नहीं पाती। इस बार भी यह परम्परा बरकरार रही।

साल 2014 में जब रोहित शर्मा ने टीम की कमान संभाली थी, इन नौ साल में हिटमैन ने टीम को पांच बार चैंपियन बनाया,

highlights-ipl16-5th-match-RCBvsMI Royal-Challengers-Bangalore-beat-mumbai-indians-by-8-wickets

लेकिन मुंबई एक भी बार अपना ओपनिंग मैच नहीं जीत पाई। सात और 68 रन पर मिले दो जीवनदान को विराट कोहली ने बखूबी भुनाया।

अपनी 82 रन की नाबाद पारी में विराट कोहली ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई।

IPL16-Highlights Match-2 KKRvsPBKS- कोलकाता के रस्गुल्लें पर भारी पंजाब की लस्सी

रनचेज से लेकर जीत मिलने तक क्रीज पर खड़े रहे कोहली के बल्ले से छह चौके और पांच छक्के निकले।

फाफ डुप्लेसिस ने पांच चौके और छह छक्के मारे। चौथे नंबर पर आए ग्लेन मैक्सवेल ने तीन गेंद में दो छक्के की मदद से नाबाद 12 रन बनाए।

Ravi: