Highlights-ipl16-match-17 RRvsCSK rajasthan-royals-beats-chennai-super-kings-by-3-runs
चेन्नई: #आईपीएल2023 (#IPL16) के 17वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 रनों से मात दे दी l
बतौर कप्तान चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अपने 200वें मैच को महेंद्र सिंह धोनी (17 गेंद में 32 रन) यादगार नहीं बना पाए।
एम. चिदंबरम स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी।
दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्का मारने के बाद माही आखिरी गेंद पर जरूरी पांच रन नहीं बना पाए।
पेसर संदीप शर्मा की परफेक्ट यॉर्कर ने सीएसके को जीत से तीन रन दूर कर दिया।
Highlights IPL16 Match 16th MIvsDC- मुंबई ने खोला जीत का खाता, दिल्ली ने लगाया हार का चौका
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 175 रन बनाए थे, जवाब में चेन्नई निर्धारित 20 ओवर में 171 रन ही बना पाई।
175 रन के जवाब में सुपर किंग्स के अंतिम तीन ओवर में 54 रन की जरूरत थी।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जंपा पर चौका और फिर छक्का मारा लेकिन ओवर में 14 ही रन बने।
रविंद्र जडेजा ने 19वें ओवर में होल्डर पर दो छक्कों और एक चौके से 19 रन बनाकर सुपरकिंग्स की उम्मीद जीवंत रखी।
Highlights IPL16 Match 15th RCBvsLSG – रोमांचक मैच में लखनऊ की नवाबी जीत
संदीप के अंतिम ओवर में सुपरकिंग्स को 21 रन की जरूरत थी।
धोनी ने संदीप पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अंतिम ओवर में मैच को टाई करने के लिए चौका या जीत के लिए छक्का नहीं मार पाए।
Highlights-ipl16-match-17 RRvsCSK rajasthan-royals-beats-chennai-super-kings-by-3-runs
रॉयल्स के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (50) के अर्धशतक के बाद
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (17 गेंद में नाबाद 32, एक चौका, तीन छक्के) और रविंद्र जडेजा (15 गेंद में नाबाद 25, एक चौका, दो छक्के) के बीच
Highlights IPL16 Match 14 SRHvsPBKS- एकतरफा मुकाबलें में हैदराबाद ने पंजाब को दी मात
सातवें विकेट की पांच ओवर में 59 रन की अटूट साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 172 रन ही बना की।
रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन (25 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (27 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
रॉयल्स के चार मैच में तीन जीत से लखनऊ सुपर जाइंट्स के समान छह अंक हो गए हैं लेकिन टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है।
रॉयल्स ने इससे पहले बटलर (36 गेंद में 52 रन, एक चौका, तीन छक्के) के अर्धशतक के अलावा देवदत्त पडिक्कल (38) के साथ
Highlights-ipl16-match-17 RRvsCSK rajasthan-royals-beats-chennai-super-kings-by-3-runs
उनकी दूसरे विकेट के लिए 77 और रविचंद्रन अश्विन (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 175 रन बनाए।
Highlights IPL16 Match 13 KKRvsGT-5 गेंदों पर 5 छक्को से कोलकाता ने गुजरात को दी पटखनी
शिमरोन हेटमायर (18 गेंद में नाबाद 30 रन, दो छक्के, दो चौके) ने अंतिम ओवरों में तेजतर्रार पारी खेली। रॉयल्स के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ।
अश्विन ने धीमी शुरुआत के बाद आकाश सिंह (40 रन पर दो विकेट) पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन इसी ओवर में सिसांडा मगाला को कैच दे बैठे।
अश्विन ने धीमी शुरुआत के बाद आकाश सिंह (40 रन पर दो विकेट) पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन इसी ओवर में सिसांडा मगाला को कैच दे बैठे।
Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी
Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत
Highlights IPL16 Match 9 KKRvsRCB-कोलकाता को मिली सीजन की पहली जीत
Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया
Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत
Highlights IPL16 CSKvsLSG Match-6: चेन्नई ने खोला जीत का खाता
Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई
IPL16-Highlights Match-4 SRHvsRR – राजस्थान ने हैदराबाद को धुल चटाई
(इनपुट एजेंसी से भी)