आईपीएल

Highlights DCvsGT – रोमांचक मैच में दिल्ली ने गुजरात को 5 रन से दी मात

आईपीएल 2023 (IPL 16) के 44वें मुकाबलें में दिल्ली ने 130 रन का बचाव करते हुए गुजरात को 5 रनों से हरा दिया

Share

Highlights-match-44 DCvsGT Delhi-capitals-beat-Gujarat-titans-by-5-runs

अहमदाबाद (समयधारा) : आईपीएल 2023 (IPL 16) के 44वें मुकाबलें में दिल्ली ने 130 रन का बचाव करते हुए गुजरात को 5 रनों से हरा दिया l 

गुजरात को जीत के लिए अंतिम ओवर में 12 रनों की जरुरत थी l

पर गुजरात की टीम लक्ष्य से 5 रनों की दुरी पर रह गयी l अनुभवी इशांत शर्मा ने अंतिम ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया l

मैच का संक्षिप्त विवरण : 

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l  हकिम खान के अर्द्धशतक की बदौलत दिल्ली ने 130 रनों का चुनौती पूर्ण स्कोर बनाया l

Highlights DCvsKKR – आखिरकार दिल्ली ने चखा जीत का स्वाद

जवाब में धीमी शुरुआत का खामियाजा गुजरात को मिला और वह निर्धारित 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी l 

मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला l  

लचर बल्लेबाजी के बाद हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया।

दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किया।

इसके अलावा एनरिक नॉर्खिया और कुलदीप यादव के खाते में भी एक-एक विकेट आया।

गुजरात टाइटंस के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान हार्दिक पंड्या 53 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे।

Highlights CSKvSRH – चेन्नई की शानदार जीत के हीरो रहे सर रविंद्र जडेजा

अपनी इस पारी में उन्होंने कुल 7 चौके भी लगाए। इसके अलावा अभिनव मनोहर ने टीम ने 33 गेंद में 23 रनों का योगदान दिया।

वहीं राहुल तेवतिया ने 7 गेंद में तीन छक्के की मदद से 20 रन बनाए।

Highlights-match-44 DCvsGT Delhi-capitals-beat-Gujarat-titans-by-5-runs

इन तीनों के अलावा गुजरात टाइटंस के लिए और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के पांच बल्लेबाज पावर प्ले से पहले पवेलियन वापस लौट चुके हैं।

शुरू के पहले पांच विकेट में सिर्फ प्रियम गर्ग ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा पार किया।

हालांकि अक्षर पटेल और अमन खान के एक महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अमन खान ने 44 गेंद में 51 रनों की पारी खेली,

जिसमें उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके भी लगाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी 30 गेंद में 27 रनों का योगदान दिया।

Highlights GTvsLSG – गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से गुजरात ने लखनऊ से छिनी जीत

वहीं आखिर में रिपल पटेल ने 13 गेंद में 23 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बाद से और भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

गेंदबाजी में गुजरात टाइटंस के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी छा गए। शमी ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

शमी को उनके इस दमदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Highlights-match-44 DCvsGT Delhi-capitals-beat-Gujarat-titans-by-5-runs

Highlights MIvsPBKS – मुंबई के विजय रथ पर पंजाब ने लगाई लगाम

शमी के अलावा मोहित शर्मा ने के खाते में दो विकेट आया जबकि राशिद खान ने भी एक विकेट हासिल किया।

ऐसे में गेंदबाजों की नजरिए से देखें तो दोनों ही टीमों ने दमदार खेल दिखाया।

Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी

Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत

Highlights IPL16 Match 9 KKRvsRCB-कोलकाता को मिली सीजन की पहली जीत

Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया

Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत

Highlights IPL16 CSKvsLSG Match-6: चेन्नई ने खोला जीत का खाता

Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई

IPL16-Highlights Match-4 SRHvsRR – राजस्थान ने हैदराबाद को धुल चटाई

(इनपुट एजेंसी से भी)

https://samaydhara.com/ipl/highlights-ipl16-8th-match-pbksvsrr-punjab-kings-beat-rajasthan-royals-by-5-runs/
Ravi