Highlights SRH-vs-LSG 7th-match-IPL-2025 Lucknow Beat Hyderabad By 5 Wickets
हैदराबाद/नयी दिल्ल (समयधारा): इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (,IndianPremierLeague) के सातवें मुकाबलें में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी।
मैच का संक्षिप्त विवरण/स्कोरकार्ड (,scorecard) :
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल (,आईपीएल ,IPL) के सातवें मुकाबले में लखनऊ के कप्तान ऋषभ ने टॉस जीतने के बाद हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था।
पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में केकेआर ने 16.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर मैच को अपने नाम किया। यह लखनऊ की इस सीजन की अपनी पहली जीत है।
पहले शार्दुल ठाकुर की दमदार गेंदबाजी और उसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की तूफानी फिफ्टी से लखनऊ सुपरजाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में 5 विकेट से हरा दिया।
सनराइजर्स की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का स्कोर का खड़ा किया था।
इसके जवाब में लखनऊ ने 23 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर इस सीजन की अपनी जीत दर्ज की।
Highlights SRH-vs-LSG 7th-match-IPL-2025 Lucknow Beat Hyderabad By 5 Wickets
मैच खत्म होते ही संजीव गोयनका ने सबसे पहले टीम के कप्तान ऋषभ पंत को गले से लगा लिया।
सोशल मीडिया पर संजीव गोयनका और ऋषभ पंत की ये फोटो खूब वायरल हो रही है।
वहीं सनराइजर्स की टीम अपने पहले मैच में जीत के बाद लय से भटकी हुई नजर आई। सनराइजर्स ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था।
लखनऊ के लिए इस मुकाबले में निकोलस पूरन ने विस्फोट अंदाज में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्हें मिचेल मार्श का भी दमदार साथ मिला था।
निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए पारी में सिर्फ 18 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। तेज तर्रार बैटिंग करते हुए पूरन शतक की तरफ बढ़ ही रहे थे कि सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडबल्यू कर दिया।
हालांकि, पूरन ने बचने के लिए डीआरएस का इस्तेमाल जरूर किया, लेकिन वह विकेट के सामने पाए गए।
इस तरह पूरन 18वें सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाकर 26 गेंद में 6 छक्के और 6 चौके की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए।
निकोलस पूरन के अलावा लखनऊ के लिए पारी में मिचेल मार्श ने धूम मचाई।
निकोल पूरन जब तक क्रीज पर खड़े तो मिचेल मार्श सिर्फ उनका साथ दे रहे थे,
लेकिन जैसे ही पूरन आउट हुए मार्श ने भी अपना गियर बदला और तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की।
हालांकि, फिफ्टी पूरा होते ही मार्श ने अपने लय से भटके और आउट हो गए। मार्श लखनऊ के लिए 31 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए।
मिचेल मार्श के आउट होने के बाद खुद कप्तान ऋषभ पंत ने लखनऊ के लिए मोर्चा संभाला।
हालांकि, वह लंबी पारी नहीं खेल पाए। पंत 15 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने अपना कमाल दिखाया।
शार्दुल ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए अपनी टीम के लिए 4 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
शार्दुल ने अपनी गेंदबाजी में अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को लगातार दो गेंद पर आउट कर पवेलियन वापस भेजा था।
Highlights SRH-vs-LSG 7th-match-IPL-2025 Lucknow Beat Hyderabad By 5 Wickets
शार्दुल के अलावा लखनऊ के लिए पारी में रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव ने भी एक-एक विकेट झटके।लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था।
मैच में एसआरएच के लिए ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन 28 गेंद में 47 रन ही बना सके।
वह टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा अनिकेत वर्मा ने 36 और नितीश कुमार रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया।
हेड ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने आवेश के खिलाफ चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे।
हेड भाग्यशाली रहे जिन्हें दो जीवनदान मिले। हेड ने बिश्नोई की पहली गेंद को ऊपर उठाया और लांग ऑन पर खड़े पूरन के पास आसान कैच लेने का मौका था लेकिन वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी इससे चूक गया।
फिर हेड ने बिश्नोई की गेंद पर कवर में छक्का जड़ दिया। बिश्नोई के पास छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड का विकेट लेने का एक और मौका था,
लेकिन वह मुश्किल रिटर्न कैच लपकने में नाकाम रहे। हेनरिक क्लासेन (17 गेंद में 26 रन) खतरनाक दिख रहे थे लेकिन रन आउट हो गए।
नीतीश रेड्डी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए। युवा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली लेकिन लेग स्पिनर दिग्वेश राठी की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हो गए।
Highlights SRH-vs-LSG 7th-match-IPL-2025 Lucknow Beat Hyderabad By 5 Wickets
एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (4 गेंद में 18 रन) ने आउट होने से पहले पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए।
Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई
Highlights 2nd Match SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत
Highlights 3rd Match CSKvsMI : धोनी के धुरंधरों ने मुंबई को धोया
Highlights DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल
Highlights PBKSvsGT : पंजाब के शेरो ने गुजरात लायंस को 11 रनों से हराया
Highlights 6th-Match KKRvsRR : कोलकाता की पहली जीत, राजस्थान की दूसरी हार