IPL 2023 Final Will be played on Reserve Day Monday 29th May .
अहमदाबाद (समयधारा) : IPL Final Live – आज भी जारी रह सकती है बारिश, इंद्र देवता की कृपा से गुजरात की होगी बल्ले-बल्ले l
जीहाँ हमने कल भी कहा था कि अगर बारिश जारी रहती है तो गुजरात टाइटंस का चैंपियन बनना तय है l
उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2023 के फाइनल में इंद्र देवता यानी बारिश ने रविवार को खेल नहीं होने दिया,
अब आज रिजर्व डे के दिन भी बारिश होने की पूरी संभावना है,
ऐसे में मैच का परिणाम नहीं निकलने पर यानी रद्द होने पर गुजरात टाइटंस विजेता होगा l
इससे पहले,
इंद्र देवता की मेहरबानी से बिना फाइनल खेल ही जीत जाएगा गुजरात..! धोनी को लगेगा सदमा.!!
आईपीएल 2023 के फाइनल में इंद्र देवता यानी बारिश ने अपना खेल दिखाना शुरू कर दिया है,
और अगर बारिश इसी तरह से जारी रही तो मैच रद्द हो जाएगा l और इस सूरत में टेबल पर टॉप रहने वाली टीम यानी गुजरात आईपीएल 2023 की विनर बन जायेगी l
IPL 2023 Final Will be played on Reserve Day Monday 29th May .
IPL FINALE Match Preview – गुरु-चेले की भिड़त में कौन मारेगा बाजी..?
इससे पहले,
आईपीएल 2023 का फिनाले आ ही गया l चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले के लिए तैयार हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बस कुछ ही देर में दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
सीएसके चार बार टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुकी है। वहीं गुजरात डिफेंडिंग चैंपियन है।
क्वॉलिफायर-1 में गुजरात को सीएसके के खिलाफ हार भी मिली थी। पर इन 5 खिलाडियों के प्रदर्शन पर जीत हार का दारोमदार रहेगाl
IPL 2023 Final Will be played on Reserve Day Monday 29th May .
- मथीशा पथिराना (CSK) : इस सीजन प्रदर्शन: मैच 15, विकेट 17, इकॉनमी 7.72, बेस्ट 3/15
- शुभमन गिल (GT) : इस सीजन प्रदर्शन: मैच 16, रन 851, सर्वोच्च 129, शतक 3, अर्धशतक 4
- तुषार देशपांडे (CSK) : इस सीजन प्रदर्शन: मैच 13, विकेट 24, इकॉनमी 7.89, बेस्ट 5/10
- मोहित शर्मा (GT) : इस सीजन प्रदर्शन: मैच 13, विकेट 24, इकॉनमी 7.89, बेस्ट 5/10
- डेवोन कॉन्वे (CSK): इस सीजन प्रदर्शन: मैच 15, रन 625, सर्वोच्च 92*, अर्धशतक 6
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।
इस सीजन में सीएसके और गुजरात की टीम को तीसरी बार एक दूसरे से टकराने जा रही है। वहीं दोंनों के बीच मुकाबला 1-1 की बराबरी पर है।
आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच 28 मई, रविवार को खेला जाएगा। फाइनल का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है।
Match Preview-ipl-2023-final-match-date-time-venue-stadium-name schedule
सीएसके की टीम ने इस टूर्नामेंट में 10वीं बार फाइनल खेलने उरेगी। वह चार बार की चैंपियन भी रह चुकी।
वहीं सीएसके की टक्कर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से है। गुजरात की टीम का इस सीजन में दमदार प्रदर्शन रहा है।
IPL 2023 Final Will be played on Reserve Day Monday 29th May .
टीम ने 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था।
हालांकि पहले क्वालिफायर मैच में गुजरात टाइटंस को सीएसके के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा
जिसके कारण उसे दूसरे क्वालिफायर में गुजरात को मुंबई इंडियंस से भिड़ना पड़ा।
हालांकि यहां पर गुजरात ने दमदार वापसी की और जीत हासिल कर लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबले की शुरुआत शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं टॉस का समय 7 बजे का रखा गया।
भारतीय बल्लेबाजी की युवा सनसनी शुभमन गिल की आकर्षक शतकीय पारी और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के पांच विकेट के दम पर गुजरात टाइटंस दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को 62 रन से करारी शिकस्त दी।
IPL 2023 Final Will be played on Reserve Day Monday 29th May .
इस जीत के साथ ही गुजरात ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार दूसरे खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं।
गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और इस बीच लंबे शॉट खेलने की अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया।
उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए। गिल ने इस बीच साई सुदर्शन (31 गेंदों पर 43 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 138 रन की साझेदारी की।
इनमें सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 और तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन बनाए।
(इनपुट एजेंसी से भी)