आईपीएल

IPL PLAY OFF में इन चार टीमों का होगा जलवा, जानें कब-कौन सा मैच

#GT #CSK #LSG #MI इन धाकड़ टीमों में से कौन सी टीम होगी आईपीएल 2023 की चैंपियन, 3 टीमें जीत चुकी है IPL का खिताब

Share

ipl-2023-playoff qualifier eliminator match #GT #CSK #LSG #MI 

बैंगलोर (समयधारा) : #GT #CSK #LSG #MI इन धाकड़ टीमों में से कौन सी टीम होगी आईपीएल 2023 की चैंपियन.?

इन चारों टीमों में से  3 टीमें जीत चुकी है IPL का खिताब l चलियें सबसे पहले जान लेते है आईपीएल के प्लेऑफ का शेड्यूल l

  • क्वालिफायर-1 (Qualifier-1) : गुजरात बनाम सीएसके, 23 मई , एम चिंदबरम स्टेडियम
  • एलिमिनेटर (Eliminator) : लखनऊ बनाम मुंबई, 24 मई, एम चिदंबरम स्टेडियम (एलिमिनेटर)
  • क्वालीफायर-2 (Qualifier-2) :TBC vs TBC, 26 मई, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
  • फाइनल (Final) : 28 मई, नरेंद्र मोदी स्टेडियम

बैंगलोरे के हार के साथ ही  इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ के लिए चार टीमें तय हो गई है।

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच प्लेऑफ का समीकरण रन रेट को लेकर उलझ रहा था, 

Highlights GTvsRCB -विराट पर भारी गिल का शतक, RCB के खिताब जीतने का सपना फिर टूटा

लेकिन आरसीबी की टीम गुजरात के खिलाफ हार गई जिसके कारण मुंबई 16 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है।

हालांकि आरसीबी के पास भी 16 अंक तक पहुंचने का मौका था और उसका रन रेट भी मुंबई से बेहतर था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

इस सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस 16वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।

गुजरात ने अपने 14 में से 9 मैचों में जीत हासिल कर 18 अंक हासिल किए थे। ऐसे में पॉइंट्स टेबल में वह पहले स्थान पर पही।

वहीं दूसरे स्थान पर चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रही। सीएसके ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया था।

ipl-2023-playoff qualifier eliminator match #GT #CSK #LSG #MI 

Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत

हालांकि लखनऊ सुपरजाइंट्स ने भी 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में एंट्री मारी है लेकिन वह सीएसके से रन रेट के मामले में पीछे रह गई

जिसके कारण वह प्लेऑफ में तीसरे स्थान पर रही। वहीं चौथी टीम मुंबई की है जिसने अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंची है।

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीम ने लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।

वहीं सीएसके ने 12वीं बार प्लेऑफ में अपनी एंट्री मारी है। इस दौरान उसने चार बार खिताबी जीत हासिल की।

इसके अलावा लखनऊ सुपरजाइंट्स ने भी लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।

वहीं मुंबई के लिए यह 9वां मौका है जब उसने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।

Live GTvsRCB – विराट के आगे गुजरात के गेंदबाजों ने मांगी पनाह, जड़ा IPL का 7वां शतक

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में 23 मई को पहला क्वालीफायर खेला जाएगा।

पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह बना लेगी। वहीं हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर में एक और मौका मिलेगा।

पहले क्वालीफायर के बाद 24 मई को एलिमिनेटर मैच खेला गाए। एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ और मुंबई के बीच होगा के बीच होगा।

इस मैच में जीतने वाली टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से भिड़ेगी।

Highlights LSGvsKKR – 1 रन से हार, रिंकू सिंह का जलवा हुआ बेकार, लखनऊ प्ले ऑफ़ में

 

वहीं एलिमिनेटर में जो टीम हारेगी उसका सफर आईपीएल 2023 में वहीं पर रुक जाएगा यानी वह लीग में चौथे पर स्थान पर रहेगी।

ipl-2023-playoff qualifier eliminator match #GT #CSK #LSG #MI 

ऐसे में दूसरी फाइनलिस्ट का फैसला 26 मई को खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर मैच में होगा।

दूसरे क्वालीफायर में जीतने वाली 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच में भिड़ेगी।

 
(इनपुट एजेंसी से भी)
Ravi