Match Preview CSKvsRCB Weather Report Match May Abandoned
बेंगलुरु / नयी दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल 2024 के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का महामुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाने वाला है l
और वहा से अब तक की सबसे बड़ी अपडेट आई है कि वहां बारिश होने की पूरी संभावना है l
इंद्र देवता का कहर बरसने की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है l ऐसे में चेन्नई के प्ले ऑफ में जाने की पूरी संभावना बन गईं’ हैl
मैच की शुरुआत के समय शाम 7.30 बजे तापमान 23°सेल्सियस पर रहेगा, जबकि आसमान में 100 फीसदी बादल छाए रहेंगे।
हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है, जिससे बारिश थमने के 30 मिनट के भीतर ही खेल शुरू हो सकता है।
अगर मैच धुल जाता है तो बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी धुल जाएगी।
अगर वह पहले बल्लेबाजी करते हैं और 200 का स्कोर बनाते हैं तो उन्हें कम से कम 18 रनों की जीत दर्ज करनी होगी,
वहीं लक्ष्य का पीछा करते वक्त उन्हें 11 गेंद पहले ही मैच जीतना होगा। इस सप्ताह दो मैच पहले ही बारिश के कारण धुल चुके हैं।
Match Preview CSKvsRCB Weather Report Match May Abandoned
आइये अब जानते है अभी तक खेले गए सभी मैचों की विस्तृत जानकारी :
Match Preview CSKvsRCB Weather Report Match May Abandoned