bakri eid jokes bakraeid jokes hindijokes bakrid jokes
एकबार राजा कृष्ण देव राय ने तेनालीराम को एक बकरा देते हुए कहा कि
इस बकरे को एक महिने अपने पास रखो।
पर शर्त यह है कि ……
इसका वजन न कम हो न बढना चाहिए।
तेनालीराम ने बकरे के खाने के लिए पत्ते,
भरपूर घास व चारे का इन्तजाम कर दिया।
परन्तु उस बकरे को एक बाघिन के पिंजरे के सामने बांध दिया।
फिर एक महिने के बाद देखा गया कि——
बकरे का वजन एक ही है न घटा और न बढ़ा।
मैं कोई कहानी नहीं कहने के लिए नहीं बैठा हूँ!
सिर्फ जो विवाहित पुरुष यह सोच रहे हैं कि
लॅक डाउन के कारण उनका वजन बढ़ जाएगा
उनकों ज़रा आश्वस्त कर रहा हूँ।
धन्यवाद
एक आदमी बकरे के साथ सेल्फी ले रहा था…
और बकरा मन ही मन बडबडा रहा था …
यहाँ मेरी जान पर बनी है और इसे सेल्फी लेने की पड़ी है l
===============
आजकल हमारे यहाँ लोग बकरा लेकर ऐसे टहल रहे है
जैसे उन्होंने कोई मर्सडीज खरीदी हो
एक मुर्गे ने बकरे को कहा ईद मुबारक….
बकरे ने कहा….. Shut Up.
यह जोक्स भी पढ़े :
पति-पत्नी जोक्स : Wife – आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं….