Happy Janmashtami 2024:जन्माष्टमी आई,कृष्ण के जन्म से दुनिया जगमगाई,भेजें ऐसे शुभकामना Quotes,Wishes

कृष्ण जन्माष्टमी पर आप भी अपने प्रियजनों,रिश्तेदारों और दोस्तों व करीबियों को जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश भेजें और जन्माष्टमी की सुबह से ही श्री कृष्ण की कृपा दृष्टि सभी पर बनी रहें, ऐसी कामना करें।

Happy-Janmashtami-2024-quotes-Hindi-Shayari-Krishna-Janmashtami-wishing-images

भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी के रूप में हर साल हिंदू धर्म में धूमधाम से मनाया जाता है। श्री कृष्ण ने द्वापर युग में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में जन्म लिया था।

उस समय तेज आंधी-तूफान के बीच दुनिया के रक्षक बनकर,अन्यायी कंस को उसके कुकर्मों,अत्याचारों और अहंकार की सजा देने ही भगवान कृष्ण (Lord Krishna)ने धरती पर मानव रूप में जन्म लिया था।

हिंदू पंचागानुसार कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna-Janmashtami)का पावन पर्व प्रतिवर्ष भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है। बाल कृष्ण के जीवन की लीलाओं को दर्शाती झांकियां और पंडाल गली-मोहल्लों में लगते है।

जन्माष्टमी को पर्व अब सिर्फ हिंदू धर्म या भारत में ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। वो कृष्ण ही है जिन्होंने मानव जीवन को जीने की राह गीता का ज्ञान देकर दिखाई।

प्यार और समर्पण को सही मायने में प्रेम की परिभाषा के रूप में रेखांकित किया। इतना ही नहीं, भगवान कृष्ण ने अपने जन्म के साथ मानव जीवन को अन्याय,अहंकार और गलत के खिलाफ खड़े होने का संदेश दिया।

उन्होंने अपने जीवन से हमें समझाया कि सभी मनुष्यों के जीवन का एक उद्देश्य है और सबसे बड़ा उद्देश्य है गलत के खिलाफ,अन्यायी,अत्याचारी के खिलाफ निर्बल का सहारा बनना। फिर अत्याचार और अधर्म करने वाला आपका अपना ही क्यों न हो।

धर्म के लिए अपनों के सामने भी हथियार उठाना पड़े तो उठाना चाहिए चूंकि धर्म और न्याय सर्वोपरि है।

जन्माष्टमी(Janmashtami 2024) का त्यौहार इस साल 26 अगस्त 2024,सोमवार को सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

मथुरा-वृन्दावन में विशेष रूप से कृष्ण लीलाओं को दर्शाते मंदिर और पंडाल सज रहे है।

कृष्ण जन्माष्टमी पर घर और मंदिरों में कान्हैया के बाल रूप की पूजा-अर्चना की जाती है और जन्माष्टमी का व्रत रखकर भक्तगण मध्यरात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म की खुशियां मनाते हुए उनकी पूजा,आरती विधिवत करते है

और कृष्ण जी को उनका मनपसंद भोग माखन-मिश्री, पंजीरी चढ़ाते है। पंचामृत से बाल-कृष्ण को जन्म के समया निहलाया जाता है और नए वस्त्रों के साथ उनकी पूजा की जाती है।

कृष्ण जन्माष्टमी पर आप भी अपने प्रियजनों,रिश्तेदारों और दोस्तों व करीबियों को जन्माष्टमी के शुभकामना संदेश भेजें और जन्माष्टमी की सुबह से ही श्री कृष्ण की कृपा दृष्टि सभी पर बनी रहें, ऐसी कामना करें।

इसलिए खास कृष्ण जन्माष्टमी पर हम आपके लिए लाएं है जन्माष्टमी शुभकामना कोट्स(Happy-Janmashtami-2024-quotes),कृष्ण जन्माष्टमी हिंदी शायरी,(Krishna Janmashtami Hindi-Shayari),जन्माष्टमी बधाई संदेश और तस्वीरें। इन्हें भेजकर आप भी सभी को कहें-जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं(Happy Janmashtami 2022).

Happy-Janmashtami-2024-quotes-Hindi-Shayari-Krishna-Janmashtami-wishing-images:

Happy-Janmashtami-2024-quotes-Hindi-Shayari-Krishna-Janmashtami-wishing-images-1
जन्माष्टमी शुभ कामना संदेश

आपके द्वार पर ठाकुर जी आएं, आपकेआँगन में सदा खुशियां गुनगुनाएं,

कृष्ण जी करें आपके हर संकट को दूर,इसी शुभकामना के साथ हम ये संदेश लाएं

            Happy Janmashtami 2024

 

 

 

जन्माष्टमी 2022कोट्स

बांके बिहारी के नाम से मिलेगा सहारा,
जप लो नाम, न ये जीवन मिलेगा दोबारा,
डूबी कश्ती को पार लगाएंगे कान्हा,
बस प्रेम से जपना तुम इनका नाम रोजाना।

Happy Janmashtami 2024

 

 

 

हैप्पी जन्माष्टमी हिंदी शायरी

मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।

Happy Janmashtami 2024

 

जन्माष्टमी शुभ कामना संदेश

खुश रहे आप सदा आपके यश का विस्तार हो,

जन्माष्टमी पर कान्हा की कृपा से भरा आपका सुखी-संसार हो।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

कृष्ण इमेजेस
बाल रूप है सबको भाया, माखन चोर वो कहलाया
आला-आला गोविंदा आला, बाल ग्वालों ने शोर मचाया
झूम उठे हैं सब खुशी से, देखो मुरली वाला आया।।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्माष्टमी स्टेट्स
चंदन की खूश्बू और  रेशम का हार,
मंगलमय हो आपके लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह पावन त्यौहार
Happy Janmashtami 2024
जन्माष्टमी 2024 कोट्स
मुरली मनोहर ब्रज के धरोहर,
वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला,
वो मुरली मनोहर आने वाला है।।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जन्माष्टमी शुभ कामना संदेश
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
Happy Janmashtami 2024

Samaydhara wishes you Happy Janmashtami 2024!

समयधारा की ओर से जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy-Janmashtami-2024-quotes-Hindi-Shayari-Krishna-Janmashtami-wishing-images

 

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।