Happy New Year Quotes 2025:नववर्ष है आया,शुभकामनाओं का संदेश लाया,भेंजे ऐसी Wishes,Hindi Shayari

आज हम खासतौर पर आपके लिए लाएं है-नए साल के विशिंग कोट्स(happy new year quotes 2025),हैप्पी न्यू ईयर मैसेज(Happy New Year Messages), नए साल 2025 के शुभकामना संदेश(Happy New Year Wishes 2025),और नव वर्ष की शुभकामनाओं से लबरेज हिंदी शायरी(Happy New Year Hindi Shayari) और कार्ड्स(new year card), जिन्हें आप अपने दोस्तों,रिश्तेदारों,प्रियजनों को भेजकर उन्हें स्पेशल फील कराएं और कहें-नव वर्ष की शुभकामनाएं 2025(Happy new year 2025)

Happy new year quotes 2025-new year’s eve-Hindi Shayari-happy new year wishes:नए साल 2025(New Year 2025)का आगाज़ हो गया है और नए साल के जश्न में पूरा विश्व झूम रहा है।

जहां एक ओर बीते वर्ष के अच्छे-बुरे अनुभव है तो वहीं नए साल(New year’s day)से नई उम्मीदें और नए सपने जुड़े है।

अब बस कुछ ही लम्हों में(New Year’s eve)हम सब नए साल 2025 की सुबह का सूरज देखने वाले है। 

इस नए साल के साथ आपकी जिंदगी में नई उम्मीदे,नई आशाएं और नई यादें बननी शुरु हो जाएंगी।

इसलिए अब समय हो गया है जब हम सब पिछले वर्ष के अधूरे सपनों,संघर्षों और उम्मीदों को नए सिरे से, नई सोच के साथ नए साल में बुनना शुरू(new year resolutions)करें।

सृष्टि का नियम भी यही है जब कुछ खत्म होता है तभी कुछ नया शुरू होता है,जैसाकि कि नया साल (new year’s day).

यही कारण है कि विश्वभर में लोग नए साल की पूर्व संध्या यानि न्यू ईयर ईव (New-Year’s-Eve) का जश्न पूरे धूमधाम,हर्षोउल्लास के साथ पार्टी करते हुए मनाते है,ताकि समाप्त होते वर्ष का दर्द मिट जाएं और नए साल का स्वागत पूरी पॉजिटिविटी और उमंग-तरंग के साथ करें। 

ऐसे में जरुरी है कि आप अपने प्रियजनों,करीबियों को न भूलें,जो भले ही परिस्थितियो वश आपके साथ इस समय न हो लेकिन दूर होकर भी आप उन्हें एहसास दिलाएं कि वो आपके लिए हमेशा,हर वर्ष बहुत खास है और नए साल के स्वागत में आप उनका साथ और प्यार चाहते है और दिल से उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दे रहे(New Year Wishes 2025)है।

इसलिए आज हम खासतौर पर आपके लिए लाएं है-नए साल के विशिंग कोट्स(happy new year quotes 2025),हैप्पी न्यू ईयर मैसेज(Happy New Year Messages), नए साल 2025 के शुभकामना संदेश(Happy New Year Wishes 2025),और नव वर्ष की शुभकामनाओं से लबरेज हिंदी शायरी(Happy New Year Hindi Shayari) और कार्ड्स(new year card), जिन्हें आप अपने दोस्तों,रिश्तेदारों,प्रियजनों को भेजकर उन्हें स्पेशल फील कराएं और कहें-नव वर्ष की शुभकामनाएं 2025(Happy new year 2025)

Happy new year quotes 2025-new year’s eve-Hindi Shayari-happy new year wishes:

 

नए साल 2025 के बधाई संदेश

नए वर्ष की पावन बेला में यही संदेश हमारा है,
शुभ रहे सब मंगल रहे,
2025 के नव वर्ष का हर दिन आपके लिए विशेष और खुशियों से परिपूर्ण रहे।

HAPPY NEW YEAR 2025

 

 

 

न्यू ईयर ईव शुभकामनाएं

नए साल की हर सुबह आपके लिए सफलता का संदेश लाएं,

इस साल आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां आएं।
नववर्ष मंगलमय हो!

HAPPY NEW YEAR 2025

 

 

 

नव वर्ष 2025 कोट्स

हर और खुशियां है छाई,
नव वर्ष 2025 की आपको बहुत बहुत बधाई।
HAPPY NEW YEAR 2025

 

 

 

नव वर्ष 2025 कोट्स

नए साल की शुभकामनाएं!

इस साल आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएं,

और आप हमेशा खुश व स्वस्थ रहें।

HAPPY NEW YEAR 2025

 

 

 

नए साल के कार्ड्स

सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृद्धि
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं

HAPPY NEW YEAR 2025

 

 

 

नए साल की शुभकामनाएं

 

बीता हुआ कल बस एक अनुभव है, आने वाला कल एक उम्मीद है,

वर्तमान ही एक उपहार है, इसे खूबसूरती से जियो।” 

Happy New Year 2025

 

 

 

 

न्यू ईयर ईव शुभकामनाएं

निराशाओं के तमस का नाश हो,

आपके जीवन में सदा सकारात्मकता का प्रकाश हो।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

 

 

 

हैप्पी न्यू ईयर हिंदी शायरी

पुरानी बातें,बुरी यादें भूल जाओं

नए साल में नई खुशियां, नए सपने सजाओं

Happy New Year 2025

 

 

 

 

नए साल के कार्ड्स

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो ,

आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो,

हिम्मत से मुश्किलों का ऐसे करते रहना सामना,

कि नए वर्ष में वक्त भी आपका गुलाम हो,

Happy New Year 2025

 

 

 

 

नव वर्ष 2025 कोट्स

नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें 
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें
Happy New Year 2025

 

 

 

नए साल 2025 के बधाई संदेश

खुश रहे आप-आपके यश का विस्तार हो,

इस साल निरोगी सारा संसार हो।

Happy New Year 2025

 

 

 

 

नए साल 2025 के बधाई संदेश

हमारी दोस्ती ज़िंदगी के आखिरी पड़ाव तक हो,

ये साल हमारी दोस्ती के लिए अच्छे लम्हें लाए।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

 

 

 

नए साल 2025 के बधाई संदेश

नया सवेरा आया नई किरण के साथ,

नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,

आपको नया साल 2025 मुबारक हो,

प्यारभरी शुभकामनाओं के साथ

Happy New Year 2025 

 

 

 

 

नव वर्ष 2025 कोट्स

फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का आनन्द लीजिए
Happy New Year 2025 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

समयधारा की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Samaydhara wishes you Happy New Year 2025!

 

 

Happy new year quotes 2025-new year’s eve-Hindi Shayari-happy new year wishes

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।