Friendshipday Jokes Rakhi ke jokes friends Dosti friendship chutkule
मैं सभी पुरानी बातें भुला कर अपना
जीवन नए सिरे से शुरू करना चाहता हूं,
लेकिन, जिनसे उधार लिया है, वो मानते ही नहीं है ।
फिटनेस क्या है ?
जीवन की आखिरी सांस तक,
आप इंडियन देशी टॉइलेट में बैठकर
“बिना सहारा लिए”
वापिस उठ सको…
यही सच्ची फिटनेस और तंदुरुस्ती है….
बाकी सब अंधविश्वास है….
ना वफ़ा का ज़िक्र होगा, ना वफ़ा की बात होगी…
अब मोहब्बत जिससे भी होगी
राखी के बाद होगी……!!