चटपट चुटकले व शायरी

GST-SGST जोक्स – तिवारीजी के यहाँ बेटा पैदा हुआ है नाम रखा-GST…गौरी शंकर तिवारी

बड़े होने पर लोग कहेंगे...SGST... श्री गौरी शंकर तिवारी...उनके शादी के Invitation Card पर उनका नाम छपेगा....

Share

gst-sgst-jokes-in-hindi latest-trending funny-comedy jokes-in-hindi

तिवारीजी के यहाँ बेटा पैदा हुआ है नाम रखा….

GST ….गौरी शंकर तिवारी 

बड़े होने पर लोग कहेंगे…
SGST….श्री गौरी शंकर तिवारी 

उनके शादी के Invitation Card पर उनका नाम छपेगा….
CGST….चिरंजीवी गौरी शंकर तिवारी

ओर जब विदेश जायेंगे तो वहाँ
IGST (इंडिया के गौरी शंकर तिवारी)

bakra eid jokes hindi bakrid jokes jokeoftheday  

 एक बंदे से किसी ने पूछा 

भाई आप लोग बकरे की बलि क्यों देते हो,

शेर की क्यों नहीं ..? 

दूसरें बंदे ने जवाब दिया 

दे तो दे पर अगर ज़रा सी चूक हो गयी तो 

फिर ईद तो शेर ही बनाएगा 

एकबार राजा कृष्ण देव राय ने तेनालीराम को एक बकरा देते हुए कहा कि
इस बकरे को एक महिने अपने पास रखो।
पर शर्त यह है कि ……
इसका वजन न कम हो न बढना चाहिए।
तेनालीराम ने बकरे के खाने के लिए पत्ते,
भरपूर घास व चारे का इन्तजाम कर दिया।
परन्तु उस बकरे को एक बाघिन के पिंजरे के सामने बांध दिया।
फिर एक महिने के बाद देखा गया कि——
बकरे का वजन एक ही है न घटा और न बढ़ा।
मैं कोई कहानी नहीं कहने के लिए नहीं बैठा हूँ!
सिर्फ जो विवाहित पुरुष यह सोच रहे हैं कि
लॅक डाउन के कारण उनका वजन बढ़ जाएगा
उनकों ज़रा आश्वस्त कर रहा हूँ।
धन्यवाद

एक आदमी बकरे के साथ सेल्फी ले रहा था… 

और बकरा मन ही मन बडबडा रहा था …

यहाँ मेरी जान पर बनी है और इसे सेल्फी लेने की पड़ी है l

===============

आजकल हमारे यहाँ लोग बकरा लेकर ऐसे टहल रहे है

जैसे उन्होंने कोई मर्सडीज खरीदी हो

एक मुर्गे ने बकरे को कहा ईद मुबारक….

बकरे ने कहा….. Shut Up.

यह जोक्स भी पढ़े : 

पति-पत्नी जोक्स : Wife – आज पहली बार आपसे कुछ मांग रही हूं….

 

Vinod Jain