breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ. सोना ऊपर

सेंसेक्स 388 अंक निफ्टी 145 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ, वही निफ्टीबैंक 134 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

share market close down gold up 

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज भी गिरावट का रुख रहा l

सेंसेक्स 388 अंक निफ्टी 145 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ, वही निफ्टीबैंक 134 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार में बिकवाली देखने को मिली और अंत में सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए।

2 दिनों की तेजी के बाद आज मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 388.20 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 58,576.37 के स्तर पर बंद हुआ ।

PM मोदी ने बाइडन संग वर्चुअल बैठक में यूक्रेन संकट पर कहा-बातचीत से हल निकले

PM मोदी ने बाइडन संग वर्चुअल बैठक में यूक्रेन संकट पर कहा-बातचीत से हल निकले

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 144.65 अंक यानी 0.82 फीसदी टूटकर 17,530.30 के स्तर पर बंद हुआ l 

share market close down gold up 

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.45 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी, IT, PSE शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

आज सुबह शेयर बाजार (12 अप्रैल 2022-9.19am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। 

सेंसेक्स 389.64 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 58,574.93 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Tuesday thoughts: लोग क्या कहेंगे यह सोचकर जीवन जीते हो,

Tuesday thoughts: लोग क्या कहेंगे यह सोचकर जीवन जीते हो,

वहीं निफ्टी 109.20 अंक यानी 0.62 फीसदी टूटकर 17566.00 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर (12 अप्रैल 2022) share market close down gold up 

आज हफ्ते के दूसरे दिन सोमवार को आम लोगों को राहत मिली है। लगातार छठे दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई इजाफा नहीं किया है।

बीते हफ्ते बुधवार को पेट्रोल के रेट 85 पैसे और डीजल के दाम 75 से 85 पैसे तक बढ़ाए गए थे। कंपनियों ने लगातार 6 दिन रेट नहीं बढ़ाए हैं,

लेकिन अगर बीते 22 दिनों की बात करें तो पेट्रोल का रेट 10 रुपये तक बढ़ चुका हैा।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है l 

Vaginal itching: गर्मियों में आपको भी नीचे होती है खुजली?इन उपायों से मिलेगी राहत

Vaginal itching: गर्मियों में आपको भी नीचे होती है खुजली?इन उपायों से मिलेगी राहत

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (12 अप्रैल 2022-9.01am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। 

सेंसेक्स 118.65 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58845.92 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 96.20 अंक यानी 0.54 फीसदी टूटकर 17578.80 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

सोने-चांदी के दाम (12 अप्रैल 2022) share market close down gold up 

आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में तेजी आई। सोने का भाव बुलियन मार्केट में 52600 रुपये के ऊपर चला गया है।

आपका WhatsApp account हो जाएगा BAN! जो इन नियमों का किया उल्लंघन

आपका WhatsApp account हो जाएगा BAN! जो इन नियमों का किया उल्लंघन

ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का रेट 135 रुपये चढ़ गया। कल सोने का भाव 52,510 रुपये पर बंद हुआ था।

24 कैरेट सोने का भाव 52,645 रुपये पर खुला। कल सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 52,510 रुपये पर बंद हुआ।

आज रेट में 135 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 52,435 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 48,223 रुपये रहा।

वहीं, 18 कैरेट का भाव 39,484 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30797 रुपये रहा l 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (12 अप्रैल 2022)

ग्लोबल मार्केट से संकेत खराब मिल रहे हैं। एशिया पर खासा दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY करीब 140 अंक फिसला है।

DOW FUTURES भी चौथाई परसेंट नीचे नजर आ रहा है। कल अमेरिकी बाजार 4 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए थे l 

वर्तमान और अतीत के पाप कर्मो से मुक्ति दिलाता है कामदा एकादशी व्रत,जानें शुभ मुहूर्त,पारण का समय

वर्तमान और अतीत के पाप कर्मो से मुक्ति दिलाता है कामदा एकादशी व्रत,जानें शुभ मुहूर्त,पारण का समय

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (11 अप्रैल 2022)

कल के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 483 अंक टूटकर 59,000 के मनोवैज्ञानिक स्तरों से नीचे फिसल गया और कारोबार के अंत में 58,965 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, निफ्टी 109 अंक गिरकर 17,675 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया l 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button