गणपति विसर्जन जोक्स : पति-काश मैं गणपति होता, तुम मेरी रोज पुजा करती

...मुझे लड्डू खिलाती,बडा मजा आता, पत्नी-हाँ, काश तूम गणपति होते…रोज तुमको लड्डू खिलाती…हर साल विसर्जन करती, नये गणपति आते...बड़ा मजा आता

गणपति विसर्जन जोक्स-पति-काश मैं गणपति होता,तुम मेरी रोज...

ganpati visarjan 2021 jokes visarjan jokes ganpati jokes in hindi ganesh jokes

पति-काश मैं गणपति होता, तुम मेरी रोज पुजा करती, मुझे लड्डू खिलाती…

बडा मजा आता…

पत्नी-हाँ, काश तूम गणपति होते…

 रोज तुमको लड्डू खिलाती…

 हर साल विसर्जन करती

नये गणपति आते… बड़ा मजा आता…

Teacher : चंद्रगुप्त मौर्य कौन है…

सांता : सर, वो गणपति बाप्पा मौर्या का रिश्तेदार है…l

गणेशजी: वत्स मांगो क्या चाहिए?

भक्त: पहले मेरे एक सवाल का जवाब दीजिए फिर मैं वरदान मांगूंगाl

गणेशजी: पूछो!

भक्त: एक लाख साल आपके लिए क्या है?

गणेशजी: एक मिनटl

भक्त: और एक करोड़ रुपए?

गणेशजी: मेरे लिए एक रुपया हैl

भक्त: ठीक है मुझे एक रुपया दे दीजिएl

गणेशजी: बस एक मिनट रुकना

Ganpati Visarjan 2021:आज अनंत चतुर्दशी पर इस शुभ मुहूर्त में करें गणेश विसर्जन,जानें पूजा विधि

आदमी नदी मे डूब रहा था।

वो जोर जोर से चिल्लाया –
“गणेश जी बचाओ”
“गणेश जी बचाओ”

गणेश जी आए ओर नदी किनारे नाच ने लगे।

आदमी :”प्रभु आप नाच क्यों रहे हो? मुझे बचाओ…”

गणेश जी मुस्कुराते हुए बोले –
“तू भी तो मेरे विसर्जन मे बहुत नाच रहा था…!

गणेश जी का परम भक्त (ganpati visarjan 2021 jokes visarjan jokes ganpati jokes in hindi ganesh jokes)

एक आदमी के गांव में बाढ़ आ गईl एक आदमी, जो गणेश जी का बहुत बड़ा भक्त था, अपने घर में फंसा रह गयाl उसने भगवान गणेश से बचाने की प्रार्थना करने लगाl एक नाव उसके घर के पास से गुजरी…नाविक चिल्लाया पर आदमी ने मना कर दियाl

आदमी: मुझे अपने भगवान पर पूरा विश्वास हैl वे मुझे जरूर बचा लेंगेl तुम जाओll

कुछ देर बाद एक मोटरबोट आई, उसपर सवार आदमी ने भी उसे साथ चलने को कहाl आदमी ने उसे भी यह कहकर मना कर दिया कि मेरे प्रभु मुझे बचाने आएंगेl कुछ देर बाद फिर एक हेलिकॉप्टर वहां से गुजराl हेलिकॉप्टर से एक आदमी ने उसके लिए रस्सी फेंकी और हेलिकॉप्टर पर आने का इशारा कियाl पर आदमी ने उनकी भी मदद लेने से इनकार कर दिया कि उसके गणपति बप्पा उसे बचाने आएंगेl अंतत: आदमी की डूब कर मौत हो गईl परलोक पहुंचकर वह सीधा गणेश भगवान के पास गया और फट पड़ा

आदमी: मैंने सच्चे मन से आपकी प्रार्थना की! आप पर भरोसा किया पर आपने मुझे नहीं बचाया! आखिर क्यों?

भगवान गणेश: अरे मूर्ख! मैंने तुझे बचाने के लिए नाव, मोटरबोट और हेलिकॉप्टर तक भेजा! अब और तुझे क्या चाहिए था!

Vinod Jain: