जोक्स

सीधा साधा पर गहरे अर्थ वाला गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड पर चुटकुला

Girlfriend-Boyfriend Jokes : लड़की लड़के से - अपने प्यार के बारे में कितने लोग जानते हैं...?

Share

Girlfriend boyfriend jokes in hindi ladka ladki par chutkula

लड़की Boyfriend से  – अपने प्यार के बारे में कितने लोग जानते हैं?

सौरभ – ऐसे 4 लोग हैं जो अपने प्यार को जानते हैं!

एक तू …!

दूसरा मैं…!

तीसरा मेडिकल वाला 

और

चौथा लॉजवाला …!

aloo ke jokes hindi joke of the day

लिखा हम बदल नहीं सकते ….

जिन आलू को खरीदते समय हम छाँट के निकाल देते है ….

वो ही पानीपुरी और समोसो में हमें वापस मिल जाते हैं ….

हमें समझने के लिए
दिल चाहिए,

दिमाग लगाओगे तो
हैंग हो जाओगे !

रात को मैसेज आया की

इस मैसेज को 21 लोगों को भेजों

खुशखबरी मिलेगी

सुबह उठकर देखा तो 18 लोगों ने

मुझे ब्लाक कर दिया 

कोरोना वैक्सीन जोक्स : क्या Covishield लगे लड़के का विवाह – Covaxin लगी कन्या से हो सकता है ?

आज Doctor साहब कहने लगे

आज मैं दवाखाने में निरूत्तर हो गया

जब मुझसे एक patient ने अचानक पूछ लिया

क्या Covishield लगे लड़के का विवाह

Covaxin लगी कन्या से हो सकता है ?? (Girlfriend boyfriend jokes in hindi ladka ladki par chutkula)

Doctor बोले –  मैंने तो जवाब नही दिया

पर पास खड़े एक ज्ञानी ब्राह्मण ने ये जवाब दिया :

ये तो गोत्र अलग-अलग होने से अति उत्तम विवाह की श्रेणी में आएगा l

पैदा होने वाली संतान Corona के सभी Variant से मुकाबला कर सकेगी…

अफगानिस्तान-बॉलीवुड जोक्स : तालिबान ने दुनिया से की अपील कहा…

अफगानिस्तान जोक्स : तालिबान ने शतरंज को खतरनाक खेल बताते हुए बैन कर दिया है..

एक दुकान के बरामदे पर दो बूढ़े जोर-जोर से हंस रहे थे…
.
वहां से गुजर रहा शिक्षित आदमी यह देखकर हैरान रह गया तो उसने बूढ़े से पूछा कि वह इतनी जोर से क्यों हंस रहा है…
.
तो एक बूढ़े ने हंसना बंद कर दिया और कहा “मेरे पास इस देश की सभी समस्याओं का समाधान है।

राहुल गांधी को जेल में डाल दो और गधे को भी जेल में डाल दो…”
.
आदमी ने आश्चर्य से पूछा “गधे को क्यों जेल में डालो ???”
.
यह सवाल सुनकर दोनों फिर जोर जोर से हंसने लगे और उनमें से एक ने दूसरे बूढ़े से कहा कि

“देखो!!! मैं कह रहा था कि कोई राहुल गांधी के बारे में नहीं पूछेगा…

सभी को गधों की चिंता होगी…”

covaxin-covishield jokes corona jokes in hindi india trending jokes in hindi covid 19 jokes 

तालिबान ने दुनिया से की अपील,
कहा- नहीं पहुंचाएंगे किसी को नुकसान,
हमें मान्यता दे दे …!!

संजय दत्त ने मना कर दिया

अफगानिस्तान में तालिबान ने शतरंज को खतरनाक खेल बताते हुए बैन कर दिया है.

कारण हैं :-

1. रानी बुर्का नहीं पहनती
2. रानी जहां चाहती है वहां खुलकर घूमती है
3. रानी राजा से अधिक शक्तिशाली होती है
4. रानी अकेले प्रतिद्वंद्वी के क्षेत्र में जाती है
5. और…सबसे महत्वपूर्ण बात, केवल एक ही रानी है.!!!

अच्छे-प्यारे बेहतरीन जोक्स नीचे क्लिक कर पढ़े :

Vinod Jain