hindi bhasha jokes latest trending jokes jokeoftheday indian jokes
“हिन्दी में शब्दों का चयन देखिए:-“
एक सज्जन से पूछा – भाई जी कहाँ थे ? काफी दिनों से दिखाई नहीं दिये ?
उन्होंने उत्तर दिया – पवित्र दीपावली मास में शकुनी वृत्ति वश,
कौरव-पांडव धर्म-कर्म अनुसरण में मग्न था।
श्रीकृष्ण जी की जन्म स्थली की यात्रा और कुछ दिन
कृष्ण जन्म स्थान पर निवास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था!
हमें वह सज्जन बहुत ही धार्मिक, आध्यात्मिक प्रतीत हुए।
सारांश तो बाद में पता चला कि :- “जुआ खेलते हुए पकड़े जाने के कारण, जेल में बंद थे।”
एक नवाब साहब लखनऊ से अपने
भतीजे के निकाह के लिए कानपुर पँहुचे..
नवाब साहब 2दिन से देख रहे थे कि रोज़ दावत में उनको खाने में अंडे ही दिए गए…
hindi bhasha jokes latest trending jokes jokeoftheday indian jokes
सो तीसरे दिन उनका सब्र का बांध टूट
गया और उन्होंने अपने समधी से पूछा-
जनाब, ये अंडे तो अपनी जगह ठीक हैं,
पर इनके वालिद कहाँ हैं..?
…उनसे भी मुलाक़ात कराईये..!!
ये होती है लखनवी तहज़ीब
समधी भी पक्का कानपुरी थे..
बोले- “जनाब…ये यतीम हैं..”
जोक्स – शराबियों का पानी बचाओं आंदोलन, आप भी कीजिये सहयोग..!!
मेरे पिछले 6 -7 साल का whatsapp Facebook का अनुभव बताता है..
मोदी के विरोध में लिखने का प्रयत्न बहुत लोगों ने किया है..
परंतु…
राहुल गांधी की प्रशंसा करने का साहस अब तक कोई नही कर पाया है…
लवर जोक्स : प्रेमी प्रेमिका से डार्लिंग आई वांट यू..! मेरे साथ एक अच्छे होटल में…
जिहाल – ए – मस्ती..
मकुन – ब – रन्जिश..
बहाल – ए – हिज्र..
बेचारा दिल है..
गुलामी फिल्म के इस गाने का आज तक (hindi bhasha jokes latest trending jokes jokeoftheday indian jokes )
मतलब समझ ना आने के बावजूद भी सुन रहे हो ना…
तो Budget/Oil/पेट्रोल-डीजल के दामों से क्या तकलीफ है ??
मोदी जी है ना…! जय जय मोदी…!!!
दोस्तों मोदी सब अच्छा करेगा…! भले तुम्हें कंगाल करेगा…!! पर मोदी है तो….. है..!!!
मेरे पिछले 6 -7 साल का whatsapp Facebook का अनुभव बताता है..
मोदी के विरोध में लिखने का प्रयत्न बहुत लोगों ने किया है..
परंतु…
राहुल गांधी की प्रशंसा करने का साहस अब तक कोई नही कर पाया है…
Politics Jokes : राहुल गांधी-नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया में वायरल फाडू चुटकुलें
चुनाव में आपसी सम्बन्ध खराब न करे
लोग अक्सर झगड़ा करते है, खासकर पार्टी वाले,
कोई कहता है मोदी अच्छा तो कोई कहता है राहुल अच्छा
मैंने एक सलूशन निकला है… सारा झगड़ा ही निपट जाएगा..!!
झगड़ा करने की जरूरत ही नहीं है होगी
राजनीति के 55 वायरल जोक्स..! लालू, मोदी, राहुल के बेहतरीन हँसा-हँसा कर लोटपोट कर देने वाले चुटकुलें
जिनको भी नरेंद्र मोदी अच्छा लगता है….
वो अपने बेटे का नाम मोदी पर रख ले और संस्कार मोदी वाले दे दे l
और जिन्हें राहुल गांधी अच्छा लगता है….
वो अपने बेटे का नाम राहुल रख ले और संस्कार राहुल वाले दे दे l
क्या कहते हो दोस्तों हैं न बेहतरीन सलूशन
hindi bhasha jokes latest trending jokes jokeoftheday indian jokes
परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास अब एक नहीं कई फोन नंबरों होना फायदेमंद है…
और जिस तरह से इन मोबाइल नंबरों को Save किया जाता है,
वह थोड़ा डरावना है.. petrol diesel jokes in hindi tel ki badhti kimton par chutkula modi jokes
लड़का या लड़की (बेटा या बेटी) : मम्मी नई – पापा 2 (Mummy new – Papa 2)
पति : पत्नी पुरानी-पत्नी दूसरी-पत्नी नवीनतम (Wife old-Wife Second -Wife Latest)
पत्नी : मदर इन लॉ जियो-पति भारत-पति दुबई-पति यूरोप (Mother in Law Jio-Husband India-Husband Dubai-Husband Europe)
और सबसे अच्छा है
पति अस्थायी (Husband temporary)
ये होती हैं इमेज !!!
पति – आज क्लब मे दारू पीने का कंपिटिशन हुआ था
पत्नी – अच्छा 2nd कौन आया ?
पत्नी चाहती है पति उन पर मरे
जब मरता है तो
बोलती है कही और जाकर मरो
जब कही और जाकर मरता
है तो बोलती है कहा मर गए..
यह जोक्स भी पढ़े : petrol diesel jokes in hindi tel ki badhti kimton par chutkula modi jokes
Unlock जोक्स : घर पर शादी का कार्ड आया…. Invitation कार्ड में अंत में लिखा था..
जोक्स : स्त्री सब कुछ सह लेती है, और पुरुष उसी स्त्री को सह लेता है.
मंदी-बुलंदी जोक्स : जिस देश में PHD करने वाले युवा सातवीं फ़ैल को वोट करते है…
कोरोना काल जोक्स : एक सवाल सबसे कोरोना कैसे पता चलता है..?
IPL-रिया-कंगना जोक्स : अभी सिर्फ 5 से 6 दिन ही रिया और कंगना को….
जोक्स : कोरोना के दौरान एक भक्त की शिकायत पर भगवान के बोल
जोक्स : सीबीआई-रिया चक्रवर्ती को लेकर सोशल मीडिया में वायरल जोक्स
जोक्स : कोरोना काल की हद पार कर देने वाला एकदम लेटेस्ट फाडू चुटकुला
जोक्स : आम लोगों के, पड़ोसियों के, शायरों के सुपुत्रों के फाडू बेहतरीन चुटकुले
पति-पत्नी जोक्स : बीवियों की जलन जिंदगी के साथ भी औऱ जिंदगी के बाद भी
जोक्स : पति और पत्नी के बीच हुई गफलत और 5 साल बाद बन गया एक यादगार किस्सा
भारतीय महिला के जोक्स : एक महिला ने फेसबुक पर पोस्ट डाली मेरी सास बीमार है.