horror jokes husband wife jokes pati patni jokes
सबसे छोटी हॉरर स्टोरी..
पत्नी का कत्ल कर पति ने उसकी लाश घर के लॉन में ही दफन कर दी ।
उसके 4-5 साल के बेटे ने जब माँ के बारे में कोई सवाल नहीं किया
तो हफ्ते भर बाद पिता ने खुद ही अपने बेटे से पूछा:
तुम्हें अपनी मम्मी के बारे में कुछ नहीं पूछना ?
बेटा : ” पूछना है न। “?
पिता : ” क्या ? “
बेटा : ” यही कि, आजकल मम्मी, हर वक्त आपके पीछे क्यों खड़ी रहती है ? “
husband wife jokes latest jokes on unlock india pati patni jokes
पत्नी : जी आप अनलॉक के बाद
अपनी ड्यूटी तो नहीं भूल जाओगें ना…
पति आश्चर्य से अरे पगली अनलॉक के बाद
तो ड्यूटी शुरू होगी भला में कैसे
ड्यूटी को भूल जाऊंगा…!
पत्नी गुस्से से देखा ना…
अभी तक नौकरी शुरू भी नहीं हुई है
और आप Duty भूल गए..?
पति के चेहरे पर गहरे तनाव के चिह्न
तब पत्नी ने उसे झाड़ू थमाते हुए कहा
मैं जो लॉकडाउन में घर की ड्यूटी
कर रहे थे उसकी बात कर रही थी….
अखबार में इश्तिहार छपा।
मर्सिडीज कार बिकाऊ है मात्र 100 रुपये में ……
कोई इस पर विश्वास ही नहीं कर रहा था।
पर,
एक साहब पेपर में ये AD देख कर चल पड़े।
लिखे एड्रेस पे पहुँच के उन्होंने बेल बजाई ।
एक अधेड़ महिला ने दरवाजा खोला ।
वे बोले – आप एक कार बेच रही हैं?
महिला बोली – जी हाँ ।
मैं गाड़ी देख सकता हूँ ?
शौक से, आईये – ये कह के महिला ने गैराज खुलवाया।
साहब ने बडे ध्यान से गाड़ी को देखा तो उनकी
आँखें 👀 फैल गईं। 😳
बोले – ये तो नई है ?
जवाब मिला – एकदम तो नई नहीं है ,
18000 किलोमीटर चल चुकी है
साहब बोले – लेकिन पेपर में तो इसकी कीमत मात्र 100 रुपये
लिखी है ? 🤔
जवाब मिला – सही छपा है , 100 की ही है ।
आप 100 रुपये दीजिये और ले जाइए ।
साहब ने कांपते हाथों से 100 रुपए निकाल के दिये..
महिला ने रुपये लेकर फौरन रसीद बनाई ,
साहब को गाड़ी के कागज एवं चाभी दे दिए ।
साहब बोले – बहिन जी , अब तो बता दीजिये
कि मामला क्या है , मैं तो सस्पेंस से मरा जा रहा हूँ ।
महिला बोली – कोई सस्पेंस नहीं है , मैं तो अपने स्वर्गीय पति की इच्छा पूरी कर रही हूँ ।
वो अपनी वसीयत में लिख गये थे कि उनके मरने के बाद ये गाड़ी बेच दी जाये और
मिली हुई सारी रकम
उनकी सेक्रेटरी शीला को दे दि जाए…
बीवियों की जलन
जिंदगी के साथ भी
औऱ
जिंदगी के बाद भी
यह जोक्स भी पढ़े :
चेतावनी .! इस जोक्स को शादीशुदा व्यक्ति न पढ़े… अगर कुछ हो गया तो हम जिम्मेदार नहीं.!!!
पति-पत्नी जोक्स : जब रमेश बाबु ने बताई “एक चुटकी सिंदूर की कीमत”
राजनीति जोक्स : चिदंबरम जब पूछते थे कि विजय माल्या कैसे भागा…?
मोदी जोक्स : मोदी जी की नीयत पर कोई संदेह न करें, उनकी नीयत “पाक-साफ”
पाकिस्तानी डॉक्टर जोक्स : यूएई में एक शेख डॉक्टर के पास गया,डॉक्टर पाकिस्तानी था
कश्मीर-महबूबा-जोक्स : जम्मू कश्मीर में सभी देशभक्त DJ वाले गाना बजा रहे हैं..!
जोक्स : पाकिस्तान के व्यापार संबंध खत्म करने पर वायरल मजेदार चुटकुले
कश्मीर जोक्स : रिक्शेवाला-बाबू जी ! कश्मीर की समस्या एक दिन में हल हो सकती है
जोक्स : निर्मल बाबा की जय हो…निर्मंल बाबा की जय हो …
मोदी के वायरल जोक्स : लड़की बड़ी देर से ट्रेन में मोदी जी के गुण गाए जा रही थी…
पेट्रोल-डीजल जोक्स : तेल के भाव तो मोदीजी के उम्र…..
मोदी जोक्स : किम ट्रंप से – ये कौन है, ट्रंप – तू इसे नहीं जानता ..? किम – नहीं भाई नहीं
Rahul HUG जोक्स : आज राहुल जी ने मोदी जी के गले लग…सीने का माप ले ही लिया.! कैसे .. ?
मोदी-राहुल जोक्स : एक हाथी के सामने 10 केले रखे है, उसने 9 खा लिये, पर एक छोड़ दिया…
सोशल मीडिया में वायरल मोदी भक्त वाणी, सुनो