जोक्स

New Technology Jokes – सारे धंधे वाले परेशान हैं,बस सुलभ शौचालय वाले मजे में है,

मजाल है कोई Online..., Home Delivery वाला इस धंधे मे घुसे...

Share

New Technology Jokes Home Delivery Swiggy Zomato Trending Jokes 

सारे धंधे वाले परेशान हैं

बस सुलभ शौचालय वाले मजे में है,

मजाल है कोई आन_लाईन(OnLine)

होम_डिलीवरी (Home Delivery) वाला इस धंधे मे घुसे

 

गोलगप्पे के ठेले पर एक स्लोगन लिखा था ..
“गोलगप्पे खाने के लिए दिल बड़ा हो ना हो, मुँह बड़ा रखें, पूरा खोलें” ..🤣

कल सैलून वाले क़ी दुकान पर एक स्लोगन पढा़ ..
“हम दिल का बोझ तो नहीं पर सिर का बोझ जरूर हल्का कर सकते हैं “..🤣

लाइट क़ी दुकान वाले ने बोर्ड के नीचे लिखवाया ..
“आपके दिमाग की बत्ती भले ही जले या ना जले,परंतु हमारा बल्ब ज़रूर जलेगा “.. 🤣

चाय के होटल वाले ने काउंटर पर लिखवाया ..
“मैं भले ही साधारण हूँ, पर चाय स्पेशल बनाता हूँ।”🤣

एक रेस्टोरेंट ने सबसे अलग स्लोगन लिखवाया ..
“यहाँ घऱ जैसा खाना नहीं मिलता, आप निश्चिंत होकर अंदर पधारें।” 😀

इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर स्लोगन पढ़ा तो मैं भाव विभोर हो गया ..
“अगर आपका कोई फैन नहीं है तो यहाँ से ले जाइए “..😂

फल भंडार वाले ने तो स्लोगन लिखने की हद ही कर दी ..
“आप तो बस कर्म करिए, फल हम दे देंगे “.. 🤣

घड़ी वाले ने एक ग़ज़ब स्लोगन लिखा ..?
“भागते हुए समय को बस में रखें, चाहे दीवार पर टांगें, चाहे हाथ पर बांधें…”..🤣

New Technology Jokes Home Delivery Swiggy Zomato Trending Jokes 

ज्योतिषी ने बोर्ड पर स्लोगन लिखवाया۔
“आइए .. मात्र 100 रुपए में अपनी ज़िंदगी के आने वाले एपिसोड देखिए …”🤣

बालों के तेल क़ी एक कंपनी ने हर प्रोडक्ट पर एक स्लोगन लिखा ..
“भगवान ही नहीं, हम भी बाल-बाल बचाते हैं।” ..😂😀🤣

अरे पगले तुन्हें अपनी पत्नी को लैटर(Letter) क्यों लिखा…

वो भी इस ज़माने में

अरे यार मैंने पहले फोन ही किया था…

पर वहां से बार-बार यही कहा गया

“प्लीज ट्राय लेटर (Please Try Later)”.. इसलिए लैटर(Letter) लिखा

मोह माया से बस कुत्ता ही दूर है

वो दो करोड़ की गाडी पर

दो सेकंड में मूत कर चला जाता है…

मूवी चाहे कितनी ही

फ्लाप क्यु ना हो 

कॉर्नर सीट वाले अपने पैसे

वसूल कर ही लेते है..!

सबसे ज्यादा बेइज्जती
तब होती है जब…

भीड़भरी दुकान पर आप कुछ ले रहे हो

और बच्चे जोर से बोलें …

“पापा ये मत लो..मम्मी डांटेगी.!”

अगर आप बेगम को

उठा उठा के पटकना चाहते है

तो ताश खेलियें

दूसरा कोई चारा नहीं है…   

Moral अर्थशास्त्र उतना भी
कठिन नहीं है यदि सही उदाहरण
देकर समझाया जाए..!

भारत में
औरत सीधी हो तो उसे
गाय कहते हैं 
पर
आदमी सीधा हो तो उसे
गधा कहा जाता है

आज सुबह सुबह बाबा रामदेव से बहस हो गई

बाबा रामदेव बेटा! एक हफ्ता योग कर लो
ये Whatsapp भूल जाओगे।

New Technology Jokes Home Delivery Swiggy Zomato Trending Jokes 

मैने कहॉ बाबा! 4 दिन Whatsapp चला लो
.
योग भूल जाओगे

भारत बंद जोक्स : SORRY – हम भारत बंद का समर्थन नहीं कर सकते !

प्रसिद्द व्यंग : ये है वो बंदूक जो एक दूसरे के कंधे पे रख कर चलाते है…

Vaccine Jokes : वैक्सीन के टीके को लेकर बेहतरीन चुटकुला

Mask Jokes : लोग पुलिस वालों को देखकर मास्क ऐसे ठीक करते है…

लोग पुलिस वालों को देखकर 

मास्क ऐसे ठीक करते है 

जैसे पुराने जमाने में बहूएं 

ससुर को देखकर 

घुघंट ठीक करती थी 

कोरोना की अब तो हद हो गई!

आज हमारे दूधवाले ने पूछा

कल से आपके लिये

Immunity booster दूध लाऊ?

मगर 20₹ प्रति लिटर ज्यादा देने होंगे।

मैंने आश्चर्य से सवाल किया

अरे ये कैसा दूध है?

ऐसी गाय का दूध जिसे हम

रोज़ नींबू और संतरा खिलाते हैं

ताकि दूध में Vitamin C मिले।

रोज सुबह 1 घंटा धूप ☀️में खडी रखते हैं

ताकि उसके दूध में Vitamin D भी हो।

साथ ही चारे के साथ पालक

तुलसी गिलोय भी मिलाया जाता है।

भाई तू ही रह गया था… तू भी लूट ले..!

यह जोक्स भी पढ़े :

जोक्स : आम लोगों के पड़ोसियों के शायरों के सुपुत्रों के फाडू बेहतरीन चुटकुले

पति पत्नी जोक्स : बीवियों की जलन जिंदगी के साथ भी औऱ जिंदगी के बाद भी

जोक्स : पति और पत्नी के बीच हुई गफलत और 5 साल बाद बन गया एक यादगार किस्सा

भारतीय महिला के जोक्स : एक महिला ने फेसबुक पर पोस्ट डाली मेरी सास बीमार है….

जोक्स : बकरी ईद कोरोना पर एक दम नया फाडू चुटकुला

New Technology Jokes Home Delivery Swiggy Zomato Trending Jokes 

Vinod Jain