शायरी- मोहब्बत में मलाल कैसा, तुम चले गए तो सवाल कैसा

तुझे हमदर्द समझा खता थी हमारी, अपने यकीं पर शर्मिंदा हूँ...तुझसे मलाल कैसा.

mohabbat me malal kaisa tum chale gaye to sawal kaisa tujhe hamdard samjha khata thi hamari apne yakin pe sharminda hun tujhase malal kaisa

Leaving-Shayaris HeartBreak Shayris Diwanapan-Sayaris Life-Shayri-Shayar-ki-Sayari Love-Shayari-In-Hindi

मोहब्बत में मलाल कैसा

तुम चले गए तो सवाल कैसा 

तुझे हमदर्द समझा खता थी हमारी 

अपने यकीं पर शर्मिंदा हूँ 

तुझसे मलाल कैसा 

‘तुम…,

चाय की तरह प्यार तो करो

अगर मैं बिस्किट की तरह

डूब न जाऊं तो मुझे बताना…’

जितना हीं मेरा मिज़ाज है सादा,
उतने हीं मुझे उलझे हुए लोग मिले..

हर नजर में मुमकिन नहीं है बे-गुनाह रहना,
वादा ये करें कि खुद की नजर में बेदाग रहें।

ये दायरे ये बन्दिशें
किसी और पे थोपो

मैं हवा का झोंका हूँ
मुझे आवारगी पसन्द है

ये ना पूछँना
ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है
क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है
जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है !

आप ही गौर करिये  
अपनी हरकतों पर.. 

अब हम कुछ कहेंगे तो  
शिक़ायत लगेगी आपको…

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले

Leaving-Shayaris HeartBreak Shayris Diwanapan-Sayaris Life-Shayri-Shayar-ki-Sayari Love-Shayari-In-Hindi

ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता

कितना कठिन सफर है 
मोहब्बत के इस देश में
भटके बहुत आशिक थे
यहाँ चाहत के परिवेश में 
मजनूं की तकलीफ समझ सका
न कहीं कोई भी कभी 
लैला तड़पती रह गई

जो ढल जाये वो शाम होती है
जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है…

जो मिल जाये वो मौत होती है
और जोनमिले वो मोहब्बत होती है…

बेहतरीन खुबसूरत प्यार भरी आशिकों की 55 जबर्दस्त शायरीयों का मेला

सरतें कुछ और हैं…

वक़्त की इल्तजा कुछ और है

कौन जी सका है…

ज़िन्दगी अपने मुताबिक़

दिल चाहता कुछ और है होता कुछ और है

अपनी जिंदगी में भी लिखे है

कुछ ऐसे ही किस्से

किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया 

किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बना लिया 

Friendship Day पर भेजें ये dosti shayari friendship-images और कहें Happy Friendship Day

Friendship-Dosti पर सोशल मीडिया में वायरल बेहतरीन 45 शायरियां

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके…!!

मोहब्बत  उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..

Leaving-Shayaris HeartBreak Shayris Diwanapan-Sayaris Life-Shayri-Shayar-ki-Sayari Love-Shayari-In-Hindi

 

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l