Navratri WhatsApp Status:नौ दुर्गाओं का हाथ,नवरात्रि मनाएं साथ,भेजें ऐसे ही शुभकामना संदेश

नवरात्रि पर मां दुर्गा की कृपा अपने जीवन, घर, बिजनेस और रिश्तों पर पाने के लिए भक्तजन मां के नौ रूपों की तस्वीरें, नवरात्रि के व्हाट्सएप स्टेट्स , नवरात्रि शुभकामना संदेश भेजें

 

नई दिल्ली, 6 अप्रैल: Navratri whatsapp status in hindi हिंदुओं का पवित्र त्यौहार नवरात्रि 6 अप्रैल, शनिवार से शुरू हो गया है

और 14 अप्रैल को नवमी के साथ समापन होगा। नवरात्रि के पर्व में दुर्गा मां के नौ रूपों की आराधना की जाती है।

जिस प्रकार किसी भी शिशु को जन्म लेने में नौ महीने लगते है ठीक उसी प्रकार मां दुर्गा की भक्तजनों पर कृपा का जन्म हो,

इसके लिए दुर्गा के विभिन्न नौ रूपों की पूजा-अर्चना नवरात्रि में की जाती है।

अंतिम दिन यानि नवमी में बाल-कन्याओं को बैठाकर उनके पांव-धोकर उन्हें उपहार,खान-पान देकर पूजा जाता है

ताकि मां दुर्गा के बाल स्वरुप कन्याओं का आशीर्वाद आपको मिल सकें। इस तरह नवरात्रि का समापन यानि उद्यापन किया जाता है।

नवरात्रि में भक्तगण दुर्गा मां के नौ रूपों की पूजा करने हेतु नौ रातों तक मां के आगे घी का दीया जलाते है, जीरे का खान-पान करते है और घर को साफ-सुथरा रखते है।

नवरात्रि के दिनों में मास-मदिरा और प्याज-लहसुन का परहेज किया जाता है,लेकिन वहीं बंगाली समुदाय की बात करें तो वे भी नवरात्रि की पूजा–अर्चना करते है,किंतु प्याज-लहसुन भी खाते है। दूसरे शब्दों में कहें, तो आस्था और भक्ति एक है बस उसका पालन करने के तौर-तरीके और नियम अलग-अलग है।

गर्मियों में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है और सर्दियों की आवक में आने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहा जाता है।

नवरात्रि पर मां दुर्गा की कृपा अपने जीवन, घर, बिजनेस और रिश्तों पर पाने के लिए भक्तजन मां के नौ रूपों की तस्वीरें (Navratri photos), नवरात्रि के व्हाट्सएप स्टेट्स (Navratri whatsapp status in hindi), नवरात्रि शुभकामना संदेश (Happy Navratri wishing SMS) प्रत्येक दिन दोस्तों,रिश्तेदारों और प्रियजनों को भेजते है।

आप भी यदि नवरात्रि (Navratri 2019)के प्रत्येक दिन अपना व्हाट्सएप स्टेट्स (Navratri whatsapp status in hindi) या फेसबुक स्टेट्स (Navratri status for fb)अपडेट करते है तो हम खास आपके लिए लाएं है नवरात्रि शुभकामना संदेश (Navratri wishing message) वाले व्हाट्सएप स्टेट्स, मां दुर्गा की तस्वीरें (Maa Durga Status) और एसएमएस:

सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस माँ के चरण में,

हम है उस माँ के चरणों की धूल,

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2019!

 

देवी माँ के कदम आपके घर में आयें,

आप ख़ुशी से नहायें,

परेशानियाँ आपसे आँखें चुरायें,

नवरात्रि की आपको ढेरों शुभ कामनाएं।

शुभ नवरात्रि Happy Navratri 2019

 

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी,

होकर सिंह पर सवार मेरी माता रानी आ गयी

नवरात्रि की शुभकामनायें !

Happy Navratri 2019

 

बहुत दूर अभी जाना है, पर चिंता नही चिंतन का

दामन थामा है क्योंकि माँ ने मेरी

मुझे अपना माना है..! जय माता दी

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2019

 

जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,

हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2019

 

जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,

होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,

होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,

हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2019

 

 

सजा है दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,

सुना है नवरात्रि का त्यौहार आया हैं,

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है…

जय माँ दुर्गा…जय मां कालरात्रि…

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2019

 

ना गिन कर दिया,ना तोल कर दिया,

जब भी दिया शेरोंवाली माँ ने, दिल खोल कर दिया।

जय महागौरी मां।

शुभ नवरात्रि !

Happy Navratri 2019

 

माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से :

(1)बल बुद्धि (2) ऐश्वर्या (3) सुख (4) स्वास्थ्य

(5) शान्ति (6) यश (7) निर्भिकता (8) सम्पन्नता

(9) समृद्धि प्रदान करें

नवरात्रि पर ऐसी शुभकामनायें

Happy Navratri 2019

 

Samaydhara wishes Happy Navratri 2019 !

समयधारा डेस्क: