शायरी

बेहतरीन खुबसूरत प्यार भरी आशिकों की 55 जबर्दस्त शायरीयों का मेला

यह बात जरा गहरी है पर, मेरी जिंदगी तुम में ही ठहरी है..!  ऐसी ही 55 शायरियों का बेजोड़ संग्रह, पढ़े और शेयर करें

Share

55 Love Shayaris In Hindi 

भारत यानी अपना देश और इस देश के आशिक l  इनकी आशिकी के चर्चे पुरे विश्व में होते है l इनके द्वारा कही गयी शायरीयां इनको जो दर्द मिला उन्हें जब उन्होंने कलम पर उतारा तो कई आशिकों के लिए वह जीने का सहारा बन गयी l

आज हम आपके लिए ऐसी 55  शायरीयों का कलेक्शन लाये है जो अपने आप में बेमिशाल है l

(1) कभी कभी पहली नजर कुछ ऐसे रिश्ते बना लेती है…
जो आखिरी सासँ तक छुड़ाने से नहीं छूटती…..

शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है, जो खुद-आखरी सफर के लिए भी, औरों का मोहताज़ है.

(2) जिंदगी की राह में हजारों लोग मिलेंगे

मंजिल तक पहुंचने की खातिर तुम्हें चुनेंगे

मुड़ के देखना कभी पीछे, जहां हमें छोड़ा था तुमने

हम तुम्हें वहीं कहीं खड़े मिलेंगे’

muskrahat shayri shayaris in hindi indian sayari, देखकर आपकी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,हम होश में आने ही वाले थे कि आप फिर मुस्कुरा बैठे.

(3) मोहब्बत  उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है,
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है,

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..

दिलवालों की शायरी : पल कितने भी गुजार लूँ तेरी पनाहों में…पर,हर साँस यही कहती हैं..कि दिल अभी भरा नहीं…

(4) कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!

55 Love Shayaris In Hindi 

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके….!!

लोग आँखों में आँखें डालकर प्यार की बात करते हैं..!! हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक जाती हैं..! शायरी

(5) आस एक झूठी ही दे जाओ कि बहला सकूँ उसे….

आँगन में शाम तो आयेगी तेरे जाने के बाद भी..!!

चाय और शायरी : लहजा जरा ठंडा रखें जनाब, गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है.. 

(6) एक खिलौना ही तो हूँ…
मैं आपके हाथों का…

55 Love Shayaris In Hindi 

रुठते तुम हो…
और टूटता मैं हूँ…

shayaris in hindi ishq shayri sayari hi sayari , शायरी : वे यू खैरियत पुछ्ते है हमारी, आप ही कहे यू क्या बताये उन्हे…, शायरी की किताब

(7) ‘अभी गुमनाम हूं तो रिश्ता तोड़ लिया है मुझसे

ग़र कल को मशहूर हो गया तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना’

ना वो ज़ाहिर कर सके ना हम बयां कर सके, बस निगाहों-निगाहों में उलझा रह गया इश्क़ हमारा

(8) प्यार तो बादल की तरह है,

प्यार तो वो सपने की तरह है

हर प्यार की एक सच्ची कहानी है

तुम जो मुझे मिल गये यही तो मेरी जिन्दगानी है

Shayari : हमारी महफिल में लोग बिन बुलाये आते है, क्यूंकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं दिल बिछाये जाते है. 

https://samaydhara.com/jokes-and-shayari/shayari/bemisal-shayaris-shayri-ki-duniya-love-shayari/amp/

(9) खामोशियों से मिल रहे है खामोशियों के जवाब ,,,

अब कैसे कहे की मेरी उनसे बाते नही होती…..

55 Love Shayaris In Hindi 

शायरी : बस नाम लिखने की इजाज़त नहीं मिली, बाकी हम सब कुछ तुम पर ही लिखते हैं,सायरी की दुनिया

(10) रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं…
फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं. . . !

इश्क शायरी : नयनों से नैन मिलाकर, महोब्बत का इजहार करूँ, बन कर ओस की बुँदे….

(11) मेरे चेहरे की हर ख़ुशी हो तुम

मेरे दिल की धडकन हो तुम

मेरे होठों की मुस्कान हो तुम

धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए

वो मेरी जान हो तुम

Love Shayari : सुना है बहुत पढ़े लिखे हो तुम,कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नही पाते.. 

(12) मेरे आँखों की रवानी हो तुम, मेरे साँसों की मस्तानी हो तुम

मेरी यही कामना है बस, तुम बन जाओ मेरी क्योंकि मेरी जिंदगानी हो..

55 Love Shayaris In Hindi 

Dosti Shayari

(13) किसी को शोर में नींद नहीं आती
किसी को खामोशियाँ सोने नहीं देती….

chahat shayaris नजर की स्याही से लिखेंगे, तुम्हें हजार चिठ्ठियाँ…!! तुम दिल के लिफाफे पे चाहत का, टिकिट जरूर चिपका देना

(14) पहाड़ियों की तरह खामोश है,
आज के संबंध और रिश्ते,,,,

जब तक हम न पुकारे,
उधर से आवाज ही नहीं आती..!

गुमनाम शायरी : अभी गुमनाम हूं तो रिश्ता तोड़ लिया है, मुझसे…ग़र कल को मशहूर हो गया तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना..

आँगन शायरी : आस एक झूठी ही दे जाओ, कि बहला सकूँ उसे…आँगन में शाम तो आयेगी, तेरे जाने के बाद भी..!!

(15) दिल…ने कहा की, कोई याद कर रहा है
मैने सोचा…दिल…, मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी,तो ख्याल आया
की कोई अपना ही, इस शायरी का इंतजार  कर रहा है 

55 Love Shayaris In Hindi 

mohabbat shayaris – कुछ इस अदा से निभाना हैकिरदार मेरा मुझको.!जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसेवो नफरत भी ना कर सके.!

(16) कितना भी मशरूफ कर लो

तुम खुद को

मेरे नाम का एक लम्हा

तुम्हारा वक्त तो जरूर चुराता होगा

Friendship पर सोशल मीडिया में वायरल बेहतरीन 45 शायरियां

इस लाजवाब शायरी को खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया शेयर

(17) जब इन आखों को तुम्हारा दीदार हो जाता है

दिन चाहे कोई भी हो वह दिन मेरा त्यौहार हो जाता हैै…

55 Love Shayaris In Hindi 

दिल शायरी : ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल, अगर बोलता तो क़यामत होती !!

(18) नजर की स्याही से लिखेंगे तुम्हें हजार चिठ्ठियाँ…!!

तुम दिल के लिफाफे पे चाहत का टिकिट जरूर चिपका देना….!!!!

शायरी : बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन ने शेयर की यह शायरी… shayari hi shayari…

(19) अपनी जिंदगी में भी लिखे है

कुछ ऐसे ही किस्से 55 Love Shayaris In Hindi 

किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया 

किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बना लिया 

शायरी : करते है मोल भाव, भगवान की मूर्ति खरीदते वक़्त,और फिर उसी मूर्ति से घर में करोडो मांगते है.

(20) था जिनकी वफा पर नाज़ हमे,

हमराज बदलते देखे हैं …

हालात बदलते ही सबके,

अंदाज बदलते देखे हैं …!!

jindagi shayaris life shayri indian shayaris, यूँ तो ए ज़िन्दगी…तेरे सफर से शिकायते बहुत थी मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी..

(21) बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

55 Love Shayaris In Hindi 

valentine week 5th day – Happy Promise Day 2021 shayari in hindi

(22) एक ही चेहरे की अहमियत,

हर एक नजर में अलग सी क्यूँ है,,

उसी चेहरे पर कोई खफा,

तो कोई फिदा सा क्यूँ है….?

(23) कभी देख लो तुम भी मुझे कशिश से…
हर बार मैं ही पुकारूँ ये शर्त तो नही थी….!

55 Love Shayaris In Hindi 

(24) साथ जब भी छोड़ना तो,
मुस्कुरा कर छोड़ना ए मोहब्बत

ताकि दुनिया ये ना समझे,
हम में दूरी हो गई….

(25) कभी तुम्हारी याद आती है
तो कभी तुम्हारे ख्व़ाब आते है
मुझे सताने के सलीके तो तुम्हें बेहिसाब आते है..

(26) मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूं।
मगर जु़ल्म ये है कि बेमिसाल हो तुम।।

55 Love Shayaris In Hindi 

Nazar-Shayaris हर नजर में मुमकिन नहीं है बे-गुनाह रहना वादा ये करें कि खुद की नजर में बेदाग रहें…

(27) एक शायरी ऐसी लिखूं…

जो तेरी आँखों में दिखाई दे…

जो आँखें बंद भी करलू

तो तेरी सांसो में सुनाई दे…

शायरी-अकेले ही तय करने होते हैं, कुछ सफर…ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते..! सायरी

(28) जो जले थे हमारे लिऐ..

बुझ रहे है वो सारे दिये..!

कुछ अंधेरों की थी साज़िशें..

कुछ उजालों ने धोखे दिये..!!

(29) हमारी महफिल में लोग बिन बुलाये आते है,
क्यूंकि यहाँ स्वागत में फूल नहीं दिल बिछाये जाते है !!

मोहब्बत शायरी : बहुत खूबसूरत है आँखें तुम्हारी, इन्हें बना दो किस्मत हमारी, शायरी….

(30) शाॅपिंग में मशगूल बीवी का
सब्र से साथ देना भी

मुहब्बत है गालिब ,

ज़रूरी नहीं हर कोई
ताज महल बनवाता फिरे ..

इश्क शायरी-तू दर्द दे तो, मैं उससे भी इश्क करूँ, एक तेरा शौक है और एक मेरा जनून… shayaris

(31) इश्क में प्यार की हद पार कर जायेंगे

सारे जहां में प्यार का दीप जलाएंगे

चाहत भी क्या चीज होती है

इस दुनिया को हम आज बताएँगे

(32) हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना..

न जाने कोन-सी साजिशों के हमशिकार हो गए ,जितना दिल साफ़ रखाउतना “गुनहगार” हो गए

(33) ए-मल्लिका मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का

तू जहां मुझ से कहेगी मैं उतर जाऊँगा।

55 Love Shayaris In Hindi 

love-shayari sardi-ki-shayris thand-ki-sayari sayari-ki-duniya-indian-sayri, शायरी : दिन छोटे और रातें लंबी होने लगी हैं, अब…मौसम ने यादों का वक्त बढ़ा दिया है…

(34) वो रोइ जरूर होगी खाली कागज़ देख कर

ज़िन्दगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने I

(35) यूँ तो ए ज़िन्दगी…तेरे सफर से शिकायते बहुत थी

मगर दर्द जब दर्ज कराने पहुँचे तो कतारे बहुत थी

55 Love Shayaris In Hindi 

ishq shayaris shayri hi shayri hindi sayari shayri twitter, इश्कशायरी-जुबान से रोक ले तो,आंखो से बंया होता है,ये इश्क है,इसे सब्र कहां होता..

(36) तुम तो यूँ ही आँसुओं से परेशान हो…
यकीन मानो मुस्कुराना और भी मुश्किल है।।

(37) तेरा हुस्न बयां करना नहीं मकसद था मेरा !
ज़िद कागजों ने की थी और कलम चल पड़ी !

(38) चलों अब जाने भी दो यारों….

क्या करोंगे दास्ताँ सुनकर….

खामोशी तुम समझोगे नहीं…

और बयां हमसे होगा नहीं..!!!

शायरी : बँधी हैं सबके हाथों में घडियाँ मगर, पकड में किसी के एक लम्हा भी नहीं

(39) आंसू होते नहीं बहाने के लिए

गम होते हैं पी जाने के लिए

55 Love Shayaris In Hindi 

कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए

नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी  उसको भुलाने के लिए!

(40) पल कितने भी गुजार लूँ तेरी पनाहों में..

पर, हर साँस यही कहती हैं.. कि दिल
अभी भरा नहीं…

deshbhakti shayari – नफ़रत नही है किसी मज़हब से , हर भाषा से प्यार है. बुरा लगता है हर वो शख़्स , जो देश का गद्दार है

(41) दिल को थोडा़ कमीना_बनाओ 

ज्यादा शरीफ_बनाओगें 

तो धड़कने भी परेशान करने लगेंगी

(42) इश्क के रिश्ते कितने अजीब होते है?
दूर रहकर भी कितने करीब होते है;

मेरी बर्बादी का गम न करो;
ये तो अपने-अपने नसीब होते हैं!

(43) प्यार वो अहसास है जो मिटाने से मिटता नहीं

प्यार वो पर्वत है जो झुकाने से झुकता नहीं

प्यार की कीमत क्या पूछते हो यारो

प्यार तो वो अनमोल हीरा है जो बाजारों में बिकता नहीं

(44) यह बात जरा गहरी है पर,

मेरी जिंदगी तुम में ही ठहरी है..! 

55 Love Shayaris In Hindi 

shayaris ki kitab, sayaris, shayri ki duniya, शायरी, सायरी, न मैं गिराऔर न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे..!पर.. लोग मुझे गिराने मेकई बार गिरे.

(45) मैं अक्सर हार जाता हूं किसी की जीत की खा़तिर!

मेरा अपना तरीका़ है किसी से जीत जाने का!!

 

101 Women’s Day Thoughts,  महिलाओं पर 101 प्रेरणादायक सुविचार

(46) चलो आज इस खामोश प्यार को एक नाम दे दें

हम अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें

इससे पहले बीत ना जाए ये प्यार का मौसम

आओ धड़कते हुए अरमानों को प्यारी भरी शाम दे दें

(47) “हज़ार शिकवे…कई दिनों की बेरुखी…,
बस उनकी एक झलक और सब रफा-दफा ।”

55 Love Shayaris In Hindi 

Sunday Thoughts : बुराई भी होना जरुरी है क्योंकि हर रोज तारीफ़ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पायेंगे

(48) जिंदगी में किसी का साथ ही काफी है,

हाथों में किसी का हाथ काफी है। 

दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,

प्यार का तो बस एहसास ही काफी है। 

जिंदगी शायरी : लफ़्ज़ों में हो हर बात जरूरी तो नहीं.. mohabbat shayari in hindi

(49) यकीनन उन्होनें सिर्फ दिल तक दस्तक दी होगी
रुह तक पहुंचने वाले कहाँ दर्द देतें हैं…???

(50) महबूबा के नाम का एक ख़त कमीज़ की जेब में रख कर क्या चला ..!!
क़रीब से गुज़रने वाले पूछते हैं,
इत्र का नाम क्या है…!!

love-shayaris indian-shayris waqt-shayari jindagi-shayaris-dil-shayari, शायरी – हसरतें कुछ और हैं…वक़्त की इल्तजा कुछ और है…

(51) “कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ..
की खुदा नूर भी बरसाता है … आज़माइशों के बाद”…

55 Love Shayaris In Hindi 

aansu shayri indian shayaris latest trending shayris sayari, शायरी : ना कर गिला मेरे बहते आसुओं का, इस दिलं को सभी ने रुलाया है… सायरी

(52) लहजा शिकायत का था
मगर सारी महफ़िल समझ गई
कि मामला मोहब्बत का है.

(53) कोई तो वास्ता है,

रूह का दिल से….!!

ये ज़ख्म ही नहीं!

लफ्ज़ो की चोट भी, महसूस करता है….।।

खामोशियों से मिल रहे है,खामोशियों के जवाबअब कैसे कहे की मेरीउनसे बाते नही होती..

(54) मै तुमसे कुछ नहीं कहता,

बस इतनी सी गुजारिश है..

इतना पास आ जाओ,

जितना याद आती हो..!!

55 Love Shayaris In Hindi 

(55) माना मौसम भी बदलते हैं मगर धीरे धीरे…

तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाएं भी हैरान हैं…

(इनपुट समयधारा के पुराने पन्नो से)

Riya Sharma