इस लाजवाब शायरी को खुद बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन ने किया शेयर

ये कैसा सौदा वक्त मुझसे कर गया तजुर्बे देके मेरी नादानियां ले गया…

शायरी : बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन ने शेयर की यह शायरी... shayari hi shayari...

bollywood shayaris amitabh bachchan shayari

ये कैसा सौदा वक्त मुझसे कर गया

तजुर्बे देके मेरी नादानियां ले गया…

*कश्मकश*

साहिल पे बैठा मैं…

कभी ये सोचता हूं ,

कौन ज़्यादा मजबूर है ?

ये किनारा.. जो चल नहीं सकता,

या

वो लहर .. जो ठहर नहीं सकती ?

दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग-अलग है,
कोई हताश हो के बिखर गया
तो कोई संघर्ष करके निखर गया !

shayaris in hindi dard shayari, shayri : दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग-अलग है, कोई हताश हो के बिखर गयातो कोई संघर्ष करके निखर गया !

कारवाँ  ए जिंदगी 

हसरतों के सिवा 

कुछ भी नहीं 

ये किया नहीं, वो हुआ नहीं 

ये मिला नहीं, वो रहा नहीं..

bollywood shayaris amitabh bachchan shayari

शायरी की दुनिया: कारवाँ  ए जिंदगी हसरतों के सिवा कुछ भी नहीं

दूरियाँ
तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में ,

कोरोना ने आकर
इल्ज़ाम अपने सर ले लिया 

मँज़िले बड़ी ज़िद्दी होती हैँ ,

हासिल कहाँ नसीब से होती हैं !

मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं ,

जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैँ !

यह शायरियां भी पढ़े :

आरजू शायरी : तेरी आरजू ने कुछ यू दीवाना किया, ख्वाब की जूस्तजु ने खुद से बेगाना किया..

बारिश शायरी : बादलों के दरमिया साजिश होने लगी…कल उसने मिलने का वादा किया था…

इश्क शायरी : इश्क़ जब इबादत बन जाता है तो खुदा खुद हमारे इश्क़ की

Life Shayari : हवाओं की भी अपनी…अजब सियासतें हैं साहब,

कोरोना शायरी : दूरियाँ तो पहले ही आ चुकी थी ज़माने में…..

मुस्कान शायरी : हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं, साहब…!

जिंदगी शायरी : तलाश ज़िन्दगी की थी, दूर तक निकल पड़े ….

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l