chai par shayri tea sayari shayari in hindi latest chai sayri
चाय दूसरी ऐसी चीज है जनाब
जिससे आखें खुलती है l
पर धोखा अभी भी पहले नंबर पर है …!
————————
लहजा जरा ठंडा रखें जनाब
गरम तो हमें सिर्फ चाय पसंद है l
————————–
काफी वाले तो सिर्फ
फ़्लर्ट करते है l
कभी इश्क करना हो तो
चाय वालों से मिलना
———————–
मोहब्बत का अब यह अंदाज अपनाएंगे
खुद पियेंगे चाय तुझे नहीं पिलायेंगे l
————————
chai par shayri tea sayari shayari in hindi latest chai sayri
एक कप चाय उनके नाम
जिनके सर में दर्द
मेरी वजह से रहता है l
————————
सर्दी में घुल रही है महक अदरक की
आज हवाओं को भी चाय की तलब लगेगी l
————————-
मिलें कभी चाय पर
फिर किस्से बुनेंगे l
तुम खामोशी से कहना
हम चुपके से सुनेगे l
—————————-
तुम्हारी आदत भी चाय जैसी है
कम्भख्त आज तक छूती ही नहीं l
——————————–
शराब ने कुछ घर बर्बाद कियें
चाय ने पूरा शहर बर्बाद कर दिया l
—————————-
चाय के नशे का आलम कुछ यूँ है ग़ालिब
कोई राय भी पूछें तो अदरक वाली बोल देते है l
—————————–
दो चार लोग तुमसे मोहब्बत क्या करने लगे
तुम खुद को चाय समझने लगे
——————————
सावलें रंग पर मत जा ग़ालिब
हमने दूध से ज्यादा चाय के दीवाने देखें l
यह शायरीयां भी पढ़े :
शायरी : मांगी हुई खुशियों से, किसका भला होता है, किस्मत में जो लिखा होता है…
शायरी : नफरतों में क्या रखा हैं .., मोहब्बत से जीना सीखो..,
दिल की बात : तेरा ख्याल भी हैं….क्या गजब….ना आए तो आफत….जो आ जाए तो कयामत…..
chai par shayri tea sayari shayari in hindi latest chai sayri
शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है….! जो खुद, आखरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज़ है…!!
दिलवालों की शायरी : नजरअंदाजी शौक बडा़ था उनको हमने भी तोहफे में उनको..
मोहब्बत शायरी : ऐ मोहब्बत… तुम्हारे मुस्कुराने का असर मेरी सेहत
जिंदगी-शायरी : मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये…..
शायरी : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे….
मोहब्बत-शायरी : कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको….
जिंदगी शायरी : अपने वजूद पे इतना तो यकीन है हमें कि
(इनपुट सोशल मीडिया से )