शायरी

कोरोना कविता : एक बहुत ही प्यारी कोरोना की सोशल मीडिया में वायरल कविता

कोरोना के दर्द को इस कवि ने दिल से समझा और उकेरदिया उसे पन्नो पर....

Share

corona-kavita corona-shayari corona-updates-in-hindi

कभी सोचा ना था, ऐसा वक़्त भी आयेगा ।
प्यारे दोस्तों से मिलने से भी मन कतरायेगा,
मां-बाप अपनी बेटी को पीहर आने न देंगे,
सास-ससुर बहू को घर से बाहर जाने ‌न देंगे,
छुट्टी मेड के लिए भी दरवाजा खुल न पायेगा,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा !
मां बोले – फोन पर बातें करती रहना,
वीडियो कॉल करके शक्ल देख लेना,
पर पीहर की तरफ कदम मत बढ़ाना..!
सासुजी बोलें – दो चार काम कम कर लेना,
कहा-सुनी हो तो दो बातें तुम भी कह लेना,
पर पर्स उठाकर चल मत देना,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा !
बहू बोले- सासुजी! टोका टाकी कर लेना,
जी चाहे उतना हमसे लड़ लेना,
पर मंदिरों की तरफ मुड़ मत जाना,
ससुर जी ! चाय पर चाय बनवा लेना,
हिसाब-किताब घर पर ही कर लेना,
पर बाजार की ओर मत निकल जाना,
corona-kavita corona-shayari corona-updates-in-hindi
पति देव ! घोड़े बेच कर सो लेना,
भले टीवी से ही चिपके रहना,
पर आफिस की ओर रुख मत करना,
बच्चों ! घर में भले इतना मचाना तूफान,
कि हम अपने घर को ही ना सके पहचान,
पर बोर हो रहे हैं घर में, क्या करें?
कह घर से बाहर भाग मत जाना,
एक वायरस! ऐसी भी भावनाएं जगाएगा ,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा !
दोस्तों से मिलने के लिए मन तरसेगा,
वक़्त तो बहुत होगा, पर मिल नहीं पायेंगे,
केवल सलामती की दुआएं करते रह जाएंगे,
मेल-मिलाप की जगह परस्पर दूरियां बढाएंगे।
एक विदेशी वायरस, ऐसा हमें डरायेगा,
जिंदगी की लड़ाई, अकेले लड़ना सिखाएगा,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा

 

यह कोरोना शायरी और जोक्स भी पढ़े :
Corona Shayari : शिकायतें तो बहोत थी ज़िन्दगी से मगर।। 
corona शायरी : मर तो जाना है वैसे भी एक दिन,तुम मिल जाते तो जी लेते जरा 
कोरोना शायरी : मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
नवरात्र जोक्स : कोरोना के चलते इस बार हर भारतीय को दिखेंगे नारी के 9 अवतार 
Corona Jokes : कृपा करके लट्ठ मारने वाले वीडियो, सोशल मीडिया पर न डाले..? 
एकदम ताजा कोरोना लॉकडाउन जोक्स : बाहर पुलिस का डंडा,घर में बीवी की जुबान…
कोरोना वायरल जोक्स : देश भर में लोग दे रहे है खुली धमकी..! आऊ क्या मिलने..!! 
जोक्स : पति पत्नी और वो का अब तक के सबसे बेहतरीन चुटकुलें 
जनता कर्फ्यू जोक्स : चाहे कुछ भी करना पड़े रहूंगा घर पर ही कोरोना बाहर बुलायेगा मगर जाने का नही 
जोक्स : कोरोना के कहर से Picture hall बंद, conference बंद, स्कूल कॉलेज बंद,
शायरी की दुनिया : हर नजर में मुमकिन नहीं है बे-गुनाह रहना, 
शायरी : वो इत्र की शीशियां बेवज़ह इतराती हैं खुद पे… 
corona-kavita corona-shayari corona-updates-in-hindi

Niraj Jain