शायरी-दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग-अलग है,

कोई हताश हो के बिखर गया तो कोई संघर्ष करके निखर गया !

dard sabake ek hai magar honsale sabke alag alag hai koi hatash ho ke bikhar gaya to koi sangharsh karke nikhar gaya

dard shayari jindagi shayaris life shayris in hindi sayari hi sayari love shayari

दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग-अलग है,
कोई हताश हो के बिखर गया
तो कोई संघर्ष करके निखर गया !

ये इच्छाएं गिरगिट सी है जान

पुरीं होते ही बदल जायेगी ये मान

ये ना पूछँना
ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है
क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है
जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है !

आप ही गौर करिये  
अपनी हरकतों पर.. 

अब हम कुछ कहेंगे तो  
शिक़ायत लगेगी आपको…

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले

ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता

कितना कठिन सफर है 
मोहब्बत के इस देश में
भटके बहुत आशिक थे
यहाँ चाहत के परिवेश में 
मजनूं की तकलीफ समझ सका
न कहीं कोई भी कभी 
लैला तड़पती रह गई

jindagi shayaris life shayris in hindi sayari hi sayari love shayari

जो ढल जाये वो शाम होती है
जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है…

जो मिल जाये वो मौत होती है
और जोनमिले वो मोहब्बत होती है…

बेहतरीन खुबसूरत प्यार भरी आशिकों की 55 जबर्दस्त शायरीयों का मेला

सरतें कुछ और हैं…

वक़्त की इल्तजा कुछ और है

कौन जी सका है…

ज़िन्दगी अपने मुताबिक़

दिल चाहता कुछ और है होता कुछ और है

अपनी जिंदगी में भी लिखे है

कुछ ऐसे ही किस्से

किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया 

किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बना लिया 

Friendship Day पर भेजें ये dosti shayari friendship-images और कहें Happy Friendship Day

Friendship-Dosti पर सोशल मीडिया में वायरल बेहतरीन 45 शायरियां

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके…!!

मोहब्बत  उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।