शायरी

देशभक्ति शायरी : नफ़रत नही है किसी मज़हब से , हर भाषा से प्यार है. बुरा लगता है हर वो शख़्स , जो देश का गद्दार है

ख़ुद मझधार में होकर भी जो औरों का साहिल होता है ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता हैं जो निभाने के क़ाबिल होता है...

Share

deshbhakti shayari india ki shayari nafarat shayari

नफ़रत नही है किसी मज़हब से ,
हर भाषा से प्यार है.
बुरा लगता है हर वो शख़्स ,
जो देश का गद्दार है

ख़ुद मझधार में होकर भी
जो औरों का साहिल होता है
ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता हैं
जो निभाने के क़ाबिल होता है…

दर्द सबके एक है,
मगर हौंसले सबके अलग-अलग है,
कोई हताश हो के बिखर गया
तो कोई संघर्ष करके निखर गया !

यह शायरीयां भी पढ़े : 

शायरी : मांगी हुई खुशियों से, किसका भला होता है, किस्मत में जो लिखा होता है…
शायरी : नफरतों में क्या रखा हैं .., मोहब्बत से जीना सीखो..,
दिल की बात : तेरा ख्याल भी हैं….क्या गजब….ना आए तो आफत….जो आ जाए तो कयामत…..
शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है….! जो खुद, आखरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज़ है…!!
दिलवालों की शायरी : नजरअंदाजी शौक बडा़ था उनको हमने भी तोहफे में उनको..

 

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l