शायरी

दिल के जख्म – हर पत्थर चमकदार नहीं होता…

हर इंसान वफादार नहीं होता, यूं तो गुलशन में हजारों गुल खिलते हैं..., - शायरी

Share

Dil ke jakhm shayaris broken heart sayaris in hindi shayaris in hindi   

हर पत्थर चमकदार नहीं होता
हर इंसान वफादार नहीं होता
यूं तो गुलशन में
हजारों गुल खिलते हैं
हर फूल खुशबूदार नहीं होता
काश सभी जान पाते
इस हकीकत को
दिल के जख्म का
कोई मरहम नहीं होता

हर इंसान वफादार नहीं होता, यूं तो गुलशन में…..

 

किसी को तो पसंद आयेंगे
हम भी

कोई तो
सादगी पसंद करता होगा..

चेहरा तो मिल जायेगा
हमसे भी ज्यादा खूबसूरत..!!

पर
जब बात दिल की आएगी..
तुम हार जाओगे…!!

टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले

ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता

कितना कठिन सफर है 
मोहब्बत के इस देश में
भटके बहुत आशिक थे
यहाँ चाहत के परिवेश में 
मजनूं की तकलीफ समझ सका
न कहीं कोई भी कभी 
लैला तड़पती रह गई

जो ढल जाये वो शाम होती है
जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है…

Dil ke jakhm shayaris broken heart sayaris in hindi shayaris in hindi   

जो मिल जाये वो मौत होती है
और जोनमिले वो मोहब्बत होती है…

बेहतरीन खुबसूरत प्यार भरी आशिकों की 55 जबर्दस्त शायरीयों का मेला

सरतें कुछ और हैं…

वक़्त की इल्तजा कुछ और है

कौन जी सका है…

ज़िन्दगी अपने मुताबिक़

दिल चाहता कुछ और है होता कुछ और है

अपनी जिंदगी में भी लिखे है

कुछ ऐसे ही किस्से

किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया 

किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बना लिया 

Dil ke jakhm shayaris broken heart sayaris in hindi shayaris in hindi   

Friendship Day पर भेजें ये dosti shayari friendship-images और कहें Happy Friendship Day

Friendship-Dosti पर सोशल मीडिया में वायरल बेहतरीन 45 शायरियां

कुछ इस अदा से निभाना है
किरदार मेरा मुझको…!

जिन्हें मुहब्बत ना हो मुझसे
वो नफरत भी ना कर सके…!!

मोहब्बत  उसी को आज़माती है
जो हर मोड़ पर चलना जानता है….!!
कुछ “पाकर” तो हर कोई मुस्कुराता है
मोहब्बत शायद उनकी ही होती है

जो बहुत कुछ “खोकर” भी मुस्कुराना जानता है..

Riya Sharma