breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोटिप्स एंड ट्रिक्सदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

#Holi #Colors से आपकी कार हो गयी है खराब..? इन आसान तरीकों से पाए समाधान

होली सेलिब्रेशन में आप भी अगर कहीं बाहर गए है या फिर आपके इलाके के कंपाउंड में ही कार(Car) खड़ी है तो बहुत हद तक संभव है कि कोई आपकी कार पर भी रंग डाल दें या फिर रंगों की बौछार आपकी कार पर पड़ जाएं।

how-to-remove-holi-colors-from-your-car how-to-get-rid-of-holi-color-from-the-car

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश में होली का खुमार शुरू हो चुका है l

कई लोगों ने होली खेलने के अपने प्रोग्राम को प्लान कर लिया है तो कई लोग अब प्लान बना रहे है l 

भले ही होली(Holi 2023) के रंग आपके शरीर और चेहरे से दूर हो गए हो लेकिन क्या आप परेशान है कि होली के रंगों की बौछार आपकी प्यारी कार पर भी पड़ गई है

और अब ये रंग आपकी कार से साफ कैसे(how-to-remove-Holi-colours-from-your-car)होंगे?तो आप परेशान न हो।

आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आएं है।

Holi कब है..? 7 या 8 मार्च..? जानें किस शुभ मुहूर्त में करें होलिका दहन…

Holi कब है..? 7 या 8 मार्च..? जानें किस शुभ मुहूर्त में करें होलिका दहन.

होली सेलिब्रेशन में आप भी अगर कहीं बाहर गए है या फिर आपके इलाके के कंपाउंड में ही कार(Car) खड़ी है तो बहुत हद तक संभव है कि कोई आपकी कार पर भी रंग डाल दें या फिर रंगों की बौछार आपकी कार पर पड़ जाएं।

ऐसे मे भले ही आप सोचें कि रंग पानी से धोने से छूट जाएंगे।तो इतना भी आसान नहीं है ये।चूंकि बहुत बार होली के कलर्स हटाते समय कार का पेंट भी हल्का पड़ जाता है या फिर उसकी फिनिंशिंग खराब हो जाती है।

how-to-remove-holi-colors-from-your-car how-to-get-rid-of-holi-color-from-the-car

ऐसे में जरुरी है कि आप अपनी कार(Car)की साफ-सफाई करते समय कुछ बातों का खास ध्यान(Car-cleaning-tips)रखें।

कार पर पड़ने वाला रंग अगर गुलाल है तो उसे आप आराम से साफ कर सकते है लेकिन यदि किसी ने ऑइल पेंट या पक्का कलर आपकी कार पर डाल दिया है तो इसे साफ करते समय आपकी कार का पेंट खराब हो सकता है।

क्या आप भी ऑनलाइन Car Insurance लेना चाहते है

इसलिए आज हम खासतौर पर आपके लिए लाएं है-कार क्लिनिंग टिप्स यानि कार से रंग उतारने के आसान तरीके। चलिए बताते है:

how-to-remove-holi-colors-from-your-car how-to-get-rid-of-holi-color-from-the-car

-अपनी कार पर से रंग छुड़ाने के लिए आप गलती से भी हार्ड डिटर्जेंट का उपयोग न करें। दरअसल हार्ड डिटर्जेंट नॉर्मल सिचुएशन में भी आपकी कार के पेंट को डैमेज कर सकता है।इसलिए होली के रंगों को छुड़ाने के लिए कभी भी हार्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें।

-होली के रंग अपनी कार से हटाने के लिए कॉर को धोने वाले शैंपू का उपयोग करें।चूंकि यह स्मूथ होता है और कार क्लिनिंग के लिए ज्यादा बेहतर होता है।

इससे होली के रंग आपकी कार से आसानी से हट जाएंगे। इसलिए आप अपनी कार को वॉश करने के लिए कार वॉश शैंपू का इस्तेमाल करें।

-कार के जिन हिस्सों पर होली का रंग ज्यादा पड़ा है,उन जगहों को ज्यादा प्रेशर देकर या बहुत तेजी से रगड़कर बिल्कुल न साफ करें। रंग छुड़ाने के लिए धीरे-धीरे हल्के हाथों या प्रेशर से कलर वाली जगह को रगड़े।

Holi कब है..? 7 या 8 मार्च..? जानें किस शुभ मुहूर्त में करें होलिका दहन.

भले ही इस तरह से साफ-सफाई में समय थोड़ा ज्यादा लगेगा लेकिन आपकी कार चमचमाती और सेफ रहेगी।

.-आप अपनी कार को धोने के लिए कपड़े के उपयोग से बचें।बल्कि जहां तक संभव हो अपनी कार को वॉश करे के लिए सॉफ्ट वॉशिंग फॉम का उपयोग करें और इससे कार को धो लें।

दरअसल, सॉफ्ट वॉशिंग फॉम का इस्तेमाल करने से आपकी कार पर स्क्रैच नहीं आएंगे और उसकी फिनिंशिंग बनी रहेगी।

 

how-to-remove-holi-colors-from-your-car how-to-get-rid-of-holi-color-from-the-car

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button