Shayari-दिल से नाजूक नही दुनियां में कोई चीज जनाब…

लफ्जों का वार भी खंजर की तरह लगता हैं..!

dil se najuk nahi duniya me koi chij janab lafjon ka war bhi khanjar ki tarah lagta hai

Dil Shayri ka khajana indian shayaris love sayari

 

दिल से नाजूक नही दुनियां में कोई चीज जनाब

लफ्जों का वार भी खंजर की तरह लगता हैं..!!!

 

इश्क सवेरे तक जागेगा पागल है

हुस्न तो गुड नाइट कहकर सो जाता है

लाखों अदाओं की जरूरत क्या है..!

जब वो फ़िदा ही    
हमारी सादगी पर है..!!

अकेले ही तय करने होते हैं

कुछ सफर

ज़िंदगी के हर सफर में

हमसफ़र नहीं मिला करते..!

पल कितने भी गुजार लूँ

तेरी पनाहों में..

पर, हर साँस यही कहती हैं..

कि दिल अभी भरा नहीं…

आंसू होते नहीं बहाने के लिए

गम होते हैं पी जाने के लिए

कभी दिल से मत सोचना किसी को पाने के लिए

नहीं तो सारी जिंदगी बीत जाएगी  उसको भुलाने के लिए!

दीवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क़
सैर जन्नत की करा देता है इश्क़
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इश्क़
क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क़.

नयनों से नैन मिलाकर, महोब्बत का इजहार करूँ
बन कर ओस की बुँदे., जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ

यह शायरी भी पढ़े : 

151 Love-Sad-Life Shayaris in Hindi, 151 बेहतरीन शायरियों का कलेक्शन

दर्द शायरी : दर्द कितना खुशनसीब है-जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते है..

शायरी : जिंदगी तेरी नाराजगी से क्या होगा…मेरी मुस्कुराहट मेरी आदत में शामिल हैं…

कोरोना वायरस शायरी : कहीं यादों का मुकाबला हो तो बताना जनाब 

कोरोना शायरी : घर गुलज़ार, सूने शहर, बस्ती बस्ती में कैद…

Dil Shayri ka khajana indian shayaris love sayari

Corona Shayari : शिकायतें तो बहोत थी ज़िन्दगी से मगर.

कोरोना शायरी : मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो, 

नवरात्र जोक्स : कोरोना के चलते इस बार हर भारतीय को दिखेंगे नारी के 9 अवतार 

Corona Jokes : कृपा करके लट्ठ मारने वाले वीडियो, सोशल मीडिया पर न डाले..? 

एकदम ताजा कोरोना लॉकडाउन जोक्स : बाहर पुलिस का डंडा,घर में बीवी की जुबान…

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l