दीवानों की शायरी : एक ही चेहरे की अहमियत हर एक नजर में अलग सी क्यूँ है..

उसी चेहरे पर कोई खफा तो कोई फिदा सा क्यूँ है....?

diwano-ki-shayri trending-shayaris sayari-ki-duniya corona-shayari

एक ही चेहरे की अहमियत,

हर एक नजर में अलग सी क्यूँ है,,

उसी चेहरे पर कोई खफा,

तो कोई फिदा सा क्यूँ है….?

===================

कभी देख लो तुम भी मुझे कशिश से…
हर बार मैं ही पुकारूँ ये शर्त तो नही थी….!

===================

साथ जब भी छोड़ना तो,
मुस्कुरा कर छोड़ना ए दोस्तों

ताकि दुनिया ये ना समझे,
हम में दूरी हो गई….

===================

कभी तुम्हारी याद आती है
तो कभी तुम्हारे ख्व़ाब आते है
मुझे सताने के सलीके तो तुम्हें बेहिसाब आते है

===================

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना..

===================

यह शायरीयां भी पढ़े : 

शायरी : मांगी हुई खुशियों से, किसका भला होता है, किस्मत में जो लिखा होता है…

शायरी : नफरतों में क्या रखा हैं .., मोहब्बत से जीना सीखो..,

दिल की बात : तेरा ख्याल भी हैं….क्या गजब….ना आए तो आफत….जो आ जाए तो कयामत…..

शायरी : जाने कौन सी शौहरत पर आदमी को नाज़ है….! जो खुद, आखरी सफर के लिए भी औरों का मोहताज़ है…!!

दिलवालों की शायरी : नजरअंदाजी शौक बडा़ था उनको हमने भी तोहफे में उनको..

diwano-ki-shayri trending-shayaris sayari-ki-duniya corona-shayari

मोहब्बत शायरी : ऐ मोहब्बत… तुम्हारे मुस्कुराने का असर मेरी सेहत

जिंदगी-शायरी : मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये…..

शायरी : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे….

मोहब्बत-शायरी : कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको….   

जिंदगी शायरी : अपने वजूद पे इतना तो यकीन है हमें कि 

(इनपुट सोशल मीडिया से )

Vinod Jain: