Friendship Day पर भेजें ये dosti shayari, friendship-images और कहें Happy Friendship Day

इस साल फ्रेंडशिप डे या दोस्ती दिवस 1अगस्त 2021(Friendship day 2021),रविवार को है...

friendship-day-beautiful-dosti-shayari-friendship-images-friendship-day-shayari-in-hindi

फ्रेंडशिप डे(Friendship Day)हर वर्ष अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। यारों और दोस्तों के बीच यह दिन किसी त्यौहार से कम नहीं माना जाता।

इस साल फ्रेंडशिप डे या दोस्ती दिवस 1अगस्त 2021(Friendship day 2021),रविवार को है।

हर व्यक्ति की जिंदगी में दोस्ती का एक अलग ही महत्व है। दोस्ती यानि फ्रेंडशिप दिल से जुड़ा एक ऐसा रिश्ता है जिसके सानिध्य में कोई भी शख्स खुद को कभी अकेला नहीं समझता।

दोस्ती को सम्मान और दोस्त को स्पेशल फील करवाने के लिए ही विश्वभर में फ्रेंडशिप डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है।

Friendship हमारी लाइफ का एक ऐसा खूबसूरत रिश्ता है जो सिर्फ विश्वास पर और बिना किसी शर्त के टिका होता है।

फ्रेंडशिप की बॉन्डिंग को मजबूत बनाने के लिए ही फ्रेंडशिप डे धूमधाम से मनाया जाता है।

सभी दोस्त अपने फ्रेंड्स को स्पेशल फील करवाने के लिए एक-दूसरे को फ्रेंडशिप डे के दिन न केवल कार्ड्स,चॉकलेट्स,फ्लोवर्स,केक और अन्य गिफ्ट्स देते है,

बल्कि आपका दोस्त आपके लिए कितना और क्यों महत्वपूर्ण है,आप उसपर कितना विश्वास करते है और दोनों की दोस्ती कितनी अहम है,इसका एहसास कराने के लिए friendship-day पर beautiful-dosti-shayari,फ्रेंडशिप को खास बनाने वाले एसएमएस(friendship-sms-in-hindi),फ्रेंडशिप डे हिंदी शायरी(friendship day shayari)और friendship-images व कोट्स(friendship quotes in hindi) भेजते है।

इसलिए आज हम आपके लिए खासतौर पर फ्रेंडशिप डे हिंदी कोट्स, फ्रेंडशिप डे शायरी,dosti shayari, ब्यूटिफुल दोस्ती शायरी और फ्रेंडशिप डे हिंदी शायरी लेकर आएं है,

जिन्हें आप व्हाट्सएप(Whatsapp),इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपने फ्रेंडस के साथ शेयर कर दिल की गहराइयों से कहें-Happy Friendship Day 2021!

आप कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं कि आपको यह फ्रेंडशिप डे शायरी-विशेज कैसी लगी।

friendship-day-beautiful-dosti-shayari-friendship-images-friendship-day-shayari-in-hindi:

friendship-day-beautiful-dosti-shayari-friendship-images-friendship-day-shayari-in-hindi-friendship-sms-in-hindi-1-min

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आपके जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी

Happy Friendship Day

 

 

तूफ़ान है जिंदगी, तो साहिल है तेरी दोस्ती
सफ़र है मेरी जिंदगी,तो मंजिल है तेरी दोस्ती
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत
जिंदगी भर कायम रहे,अगर तेरी दोस्ती

Happy Friendship Day

 

 

दिल की बात छुपाना आता नहीं
किसी का दिल दुखाना आता नहीं
आप सोचते है हम भूल गए है आपको
पर कुछ अच्छे दोस्तों को भूलना हमें आता नहीं…

Happy Friendship Day

 

 

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे है

Happy Friendship Day

 

 

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करे आप अपने दोस्तों को,
उन नामो में बस एक नाम हमारा हो

Happy Friendship Day

 

 

ए दोस्त अब क्या लिखू तेरी तारीफ में
बड़ा ख़ास है तू मेरी ज़िन्दगी में

Happy Friendship Day

 

 

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है

Happy Friendship Day

 

 

अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है
जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है

Happy Friendship Day

 

 

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो

Happy Friendship Day

 

 

जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।

Happy Friendship Day

 

 

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।

Happy Friendship Day

 

 

खामोशियो में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाइयो में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नहीं है सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमे खुद पर नाज़ है

Happy Friendship Day

 

friendship-day-beautiful-dosti-shayari-friendship-images-friendship-day-shayari-in-hindi

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।