Happy Christmas day: क्रिसमस का त्यौहार,अपनों को भेजें शुभकामनाओं का उपहार

प्रतिवर्ष 25 दिसंबर का दिन भगवान ईसा मसीह उर्फ यीशु के जन्मदिवस के रूप में विश्वभर में धूमधाम से मनाया जाता है....

Happy Christmas day wishes Hindi shayari-merry christmas SMS

प्रेम,शांति और समर्पण का पर्व है क्रिसमस डे। प्रतिवर्ष 25 दिसंबर का दिन भगवान ईसा मसीह उर्फ यीशु के जन्मदिवस के रूप में विश्वभर में धूमधाम से मनाया जाता है। क्रिसमस डे (Christmas day)के त्योहार को बड़े दिन के रूप में भी मनाया जाता है।

विश्वभर में क्रिसमस डे 2020(Happy Christmas day) का उल्लास और उमंग जारी है।

क्रिसमस डे का सबसे बड़ा आकर्षण है सैंटा क्लॉज़। सैंटा का क्रेज विशेष रूप से बच्चों में पाया जाता है। चूंकि क्रिसमस डे पर बच्चों की हर विश को पूरी करने सैंटा अपना झोला लेकर आते है।

भले ही वर्तमान में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण आप अपने परिजनों,मित्रों से रुबरू होकर क्रिसमस डे(Christmas) नहीं मना पा रहे है

लेकिन जब दिलों में एहसास बाकी है तो दूर होकर भी आप उन्हें ये क्रिसमस डे की मुबारकबाद मैसेज (Happy Christmas day wishes Hindi),हिंदी शायरी(Christmas day Hindi shayari),

क्रिसमस डे एसएमएस(merry christmas SMS)और इमेजेस(merry Christmas images) के रुप में भेज सकते है और क्रिसमस डे की शुभकामनाएं(christmas day ki hardik shubhkamnaye)-

हैप्पी क्रिसमस डे (Happy Christmas day) या मैरी क्रिसमस (merry Christmas) कहकर दे सकते है:

Happy Christmas day wishes Hindi shayari-merry christmas SMS

 

आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,

और दिल में छुपीं हों जो भी अभिलाषाएं,

ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाये,

आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं

Merry Christmas 2020

 

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,

और तारों ने आस्मां को सजाया है,

लेकर तौफा अमन और प्यार का,

देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है

Happy Christmas day 2020

 

ना कार्ड भेज रहा हूँ,

ना कोई फूल भेज रहा हूँ,

सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,

क्रिसमस और नववर्ष की,

शुभकामनाएं भेज रहा हूँ

Merry Christmas 2020

 

2021 आये बनके उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,

बस इतनी सी दुआ करता है क्रिसमस  पर आपका ये चाहने वाला।

क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार

जीवन में लाए खुशियां अपार

शुभकामना हमारी करें स्वीकार

मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार

 

इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरों उपहार,

खुशियों का साथ, अपनों का प्यार,

बेहतर हो आपका आने वाला साल,

मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार…

Merry Christmas 2020

 

ना दिमाग से ना ज़ुबान से,

ना पैगाम से, ना मैसेज से, ना गिफ्ट से,

मुबारक हो आपको क्रिसमस सीधे दिल से।

Happy Christmas day 2020

 

 

Samaydhara wishes you Merry Christmas!

 

Happy Christmas day wishes Hindi shayari-merry christmas SMS

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।