Happy Dussehra 2025:विजयादशमी जीत का पर्व, शायरी और कोट्स जो बदल देंगे सोच,भेजें ऐसे Quotes

Vijayadashami 2025 Special:दशहरे पर अनमोल विचार और प्रेरणादायक शायरी

Happy Dussehra 2025-Quotes-wishes-in-hindi-vijayadashmi-Hindi-shayari-images

देशभर में आज यानि 2 अक्टूबर 2025,गुरुवार को विजयादशमी यानि दशहरा की धूम है।शारदीय नवरात्रि(Shardiya Navratri)का दसवा दिन हर साल विजयादशमी के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है।

यह पावन दिन बुराई पर अच्छाई की जीत,अंहकार के नाश और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है।

बुराई और अहंकारी,अत्याचारी चाहे कितना ही बलवान क्यों न हो उसका नाश तय है और सच व न्याय की जीत निश्चित है, यही सीख दशहरा का दिन हमें देता है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार, आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानि विजयादशमी के दिन ही प्रभु राम ने रावण का वध किया था,जिसे अमृत्तव का वरदान मिला था और देवी दुर्गा ने अत्याचारी-अंहकारी असुर महिषासुर का भी विजयादशमी के दिन वध किया था।

इसी कारण हिंदू धर्म में दशहरा या विजयादशमी का पवित्र त्यौहार पूर्ण श्रद्धाभाव और उल्लास से हर साल मनाया जाता है।

विजयादशमी के दिन लोग न केवल पार्क,मोहल्लों और पंडालों में साज-सजावट के साथ रावण दहन करके विजयादशमी की पूजा करत  है बल्कि इस दिन दुर्गा विसर्जन, शस्त्र पूजन भी की जाती है।

दशहरा हमें यह सिखाता है कि रावण के दस सिर की तरह अहंकारी-अत्याचारी के भले ही ताकत में आपसे दस गुना क्यों न हो लेकिन अंतत: जीत केवल सच्चाई, धर्म और न्याय की होती है। 

आपके जीवन में चाहे कितनी भी परेशानियां क्यों न आएं, यदि आप सही रास्त पर चल रहे है तो अंततः जीत आपकी ही होगी।

दशहरा के दिन रावण,कुंभकर्ण,मेघनाद का दहन किया जाता है।

दशहरा के दिन प्रतिवर्ष रावण दहन(Ravan Dahan) किया जाता है,ताकि आमजन तक यह मैसेज पहुंच सकें कि जो भी किसी महिला के साथ अनाचार,अत्याचार करेगा,वह जन्मों-जन्मों तक आग में दहन होगा।

यही कारण है कि भले ही रावण ने माता सीता का अपहरण त्रेता युग में किया और जिसके फलस्वरूप श्रीराम ने उनका वध किया,लेकिन तब से लेकर आज तक यानि इस कलयुग में भी रावण का दहन किया जाता है।

दशहरा के दिन ही मां दुर्गा(Maa Durga)की प्रतिमा का विसर्जन करके उनके पुन: आने की प्रार्थना की जाती है।

मां दुर्गा ने असरों का नाश करके उनपर विजय पाई थी,इसलिए भी इस दिन को विजयादशमी के नाम से भी पुकारा जाता है।

दरअसल, रावण दहन केवल बाहरी बुराई का अंत नहीं बल्कि मन के अंदर के अहंकार, क्रोध,छल-बल और लालच सरीखी बुराइयों के नाश करने का भी प्रतीक है।

आप भी दशहरा  के दिन अपने दोस्तों,रिश्तेदारों,करीबियों और प्रियजनों को विजयादशमी की शुभकामनाओं से भरे कोट्स(Happy Dussehra 2025-Quotes), दशहरा बधाई संदेश(Dussehra 2025-wishes-in-hindi),विजयादशमी हिंदी शायरी(vijayadashmi-Hindi-shayari) और इमेजेस(images)भेजें

और शुभकामना दें कि उनके जीवन से सभी बुराई,कष्टों और नकारात्मकताओं का वैसा ही अंत होना निश्चित है जैसाकि की रावण और महिषासुर का हुआ।

Happy Dussehra 2025 Quotes-wishes-in-hindi-vijayadashmi-Hindi-shayari-images

 

विजयदशमी हिंदी शायरी

जहां विश्वास और धैर्य है,
वहीं विजय का दीप जलता है,
यही पावन संदेश दशहरे का सबको मिलता है।

Happy Dussehra 2025

दशहरा शुभकामना संदेश
त्याग दी सारी ख्वाहिशें, कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ, श्री राम बनने के लिए।
Happy Dussehra 2025
दशहरा कोट्स
अज्ञान पर हो जाए ज्ञान की विजय,
बुराई पर हो जाए अच्छाई की विजय,
पाप पर हो पुण्य भारी,दशहरा पर
आ जाए आपके पास खुशियां सारी।
Happy Dussehra 2025
विजयदशमी हिंदी शायरी
जो छल और कपट से जीतना चाहता है,
वो समय के सामने हार ही जाता है।
यही संदेश लेकर विजयादशमी का पर्व आता है।
Happy Dussehra 2025
रावण दहन 2025 शायरी
बुराई का होता हैं विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
हर व्यक्ति के अंदर की बुराई का हो नाश,
आपके घर में सदा रहें ईश्वर का वास।
दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
दशहरा बधाई इमेजेस
सत्य की शक्ति अडिग रहेगी,
झूठ की परछाई ढल ही जाएगी।
दशहरे का दीप यही कहेगा,
बुराई जलकर राख हो जाएगी।
Happy Dussehra 2025
दशहरा कोट्स
अहंकारी चाहे सिंहासन पर बैठे,
अत्याचारी चाहे तलवार चलाए।
जब राम का नाम पुकारा जाएगा,
हर रावण अंत को पाए।
Happy Dussehra 2025
दशहरा शुभकामना संदेश

बुराई चाहे कितनी भी बड़ी हो,
सच की लौ बुझती नहीं।
दशहरा है इस विश्वास का पर्व,
कि सच्चाई की जीत कभी रुकती नहीं।

Happy Dussehra 2025

 

 

रावण दहन 2025 शायरी

अत्याचार की रात लंबी हो सकती है,
पर भोर का सूरज चमकेगा।
सत्य की राह पर चलने वाला,
एक दिन राम और दुर्गा की तरह विजयादशमी पर दमकेगा।

Happy Dussehra 2025

 

 

दशहरा शुभकामना संदेश

दशहरा केवल पर्व नहीं,
ये आत्मा की पुकार है।
असत्य पर सत्य की विजय,
हर दिल की धार है।

Happy Dussehra 2025

समयधारा.कॉम की ओर से दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Samaydhara.com wishes you Happy Dussehra 2025!
Happy Dussehra 2025-Quotes-wishes-in-hindi-vijayadashmi-Hindi-shayari-images
Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।