Happy-Ganesh-Chaturthi-2021-ganesh-chaturthi-status-ganesha-wallpaper
नई दिल्ली:शुक्रवार 10 सितंबर 2021(Ganesh-Chaturthi 2021)को देशभर में गणेश चतुर्थी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
गणेश(ganesha)जी को विघ्नविनाशक माना जाता है।गणेश चतुर्थी का त्यौहार दस दिवसीय होता है।
घर-घर,गली-मोहल्ले,मंदिरों और पंडालों में बप्पा की मूर्तियां लगाकर पूजा-अर्चना की जाती है। गणपति की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है और सकंट टल जाते है।
प्रतिवर्ष भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पावन पर्व मनाया जाता है।
भक्तजन पूरे मन और श्रद्धा से बप्पा को घर लाते है,प्यार-दुलार से उन्हें सजाते है और विधि-विधान से पूजा करते है।
गणेश जी को खुश करने के लिए प्रसाद स्वरूप उनके पसंदीदा मिष्ठान मोदक,पेडे़ बनाएं जाते है और उन्हें चढ़ाये जाते है।ढोल-नगाड़ों और उड़ते अबीर के रंगों में बप्पा की छटा देखते ही बनती है।
आप भी इस पावन पर्व को खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों,रिश्तेदारों और करीबियों को गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश(Ganesh Chaturthi 2021 Wishes),गणेश चतुर्थी के स्टेट्स(ganesh-chaturthi-status),कोट्स,हिंदी शायरी(Ganesha-Quotes-Hindi-Shayari और एचडी वॉलपेपर (ganesha wallpaper)शेयर करें और कहें-हैप्पी गणेश चतुर्थी-Happy-Ganesh-Chaturthi.
Happy-Ganesh-Chaturthi-2021-ganesh-chaturthi-status-ganesha-wallpaper:
उम्मीद के कई फूल खिलें,हर ख़ुशी आपको
मिले, कभी ना हो दुखों का सामना, यहीं हैं
मेरी गणेश चतुर्थी पर आपके लिए शुभकामना
Happy Ganesh Chaturthi 2021
आते हैं बड़े धूम से गणपति जी,
जाते हैं बड़े घूम से गणपति जी,
आख़िर सबसे पहले आकर ,
हमारे दिलो में बस जाते हैं गणपति जी
Happy Ganesh Chaturthi 2021
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
Happy Ganesh Chaturthi 2021
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
“गणेशजी” से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे
Happy Ganesh Chaturthi 2021
भक्तों के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,
भगवान गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
Happy Ganesh Chaturthi 2021
आपका और खुशियों का,जनम जनम का साथ हो।
आपकी तरक्की की,हर किसी की ज़ुबान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
Happy Ganesh Chaturthi 2021
Samaydhara Wishes All of You Happy ganesh-chaturthi 2021!