
Happy-Ganesh-Chaturthi-2023-wishes-quotes-status-in-hindi-ganesh-chaturthi-images
श्री गणेश का जन्मोत्सव गणेश चतुर्थी इस वर्ष 19 सितम्बर 2023 मंगलवार से यानी आज धूम-धाम से मनाया जा रहा (Ganesh-Chaturthi-2023) है।
गणेश चतुर्थी(Ganesh-Chaturthi)के पावन 10 दिनों में भक्तजन अपने घर गणपति बप्पा(Ganpati Bappa)की मूर्ति की स्थापना करते है।
पूरे दस दिन उनकी पूजा-आराधना करते है।
गणेश जी(Ganesh Ji)की एक मेहमान की तरह आवभगत की जाती है और उनकी विदाई के समय प्रार्थना की जाती है कि जाते-जाते वह भक्तों के सारे विघ्न लेकर जाएंगे और खुशियों का आशीर्वाद देकर जाएंगे।
गणेश(ganesha)जी को विघ्नविनाशक माना जाता है। गणेश चतुर्थी का त्यौहार दस दिवसीय होता है।
घर-घर,गली-मोहल्ले,मंदिरों और पंडालों में बप्पा की मूर्तियां लगाकर पूजा-अर्चना की जाती है। गणपति की कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती है और सकंट टल जाते है।
प्रतिवर्ष भाद्रपद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पावन पर्व मनाया जाता है।
देवो में प्रथम पूज्नीय श्रीगणेश जी का इस दिन जन्म हुआ था।
भक्तजन पूरे मन और श्रद्धा से बप्पा को घर लाते है,प्यार-दुलार से उन्हें सजाते है और विधि-विधान से पूजा करते है।
गणेश जी को खुश करने के लिए प्रसाद स्वरूप उनके पसंदीदा मिष्ठान मोदक,पेडे़ बनाएं जाते है और उन्हें चढ़ाये जाते है।ढोल-नगाड़ों और उड़ते अबीर के रंगों में बप्पा की छटा देखते ही बनती है।
आप भी गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अपने प्रियजनों,रिश्तेदारों और करीबियों को गणेश चतुर्थी के शुभकामना संदेश(Ganesh Chaturthi 2023 Wishes), गणेश चतुर्थी के कोट्स (Ganesh Chaturthi 2023 Quotes), स्टेट्स (ganesh-chaturthi-status), हिंदीशायरी (Ganesha-Quotes-Hindi-Shayari) और गणेश चतुर्थी इमेजेस (Ganesh chaturthi images) शेयर करें और कहें-हैप्पी गणेश चतुर्थी-Happy-Ganesh-Chaturthi.
Happy-Ganesh-Chaturthi-2023-wishes-quotes-status-in-hindi-ganesh-chaturthi-images:

गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से,मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या
Happy Ganesh Chaturthi

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी में आएं गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाएं गणेशाया।
Happy Ganesh Chaturthi

सुख, समृद्धि और समाधान
आपके साथ जुड़े रहे,
हर दिन हर वक़्त हर साल
गणपति बाप्पा की कृपा आप पर बनी रहें
Happy Ganesh Chaturthi

रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Happy Ganesh Chaturthi

सुख मिले समृद्धि मिले,
मिले खुशी अपार,
आपका जीवन सफल हो
जब आये गणेश जी आपके द्वार।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

हर दुःख मिट जाएगा
गणेश जी जब तुम्हारे साथ है,
ये साल सफलता से भरा होगा,
आप के सर पर बाप्पा का जो हाथ है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
समयधारा.कॉम की ओर से गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi 2023!
Happy-Ganesh-Chaturthi-2023-wishes-quotes-status-in-hindi-ganesh-chaturthi-images