शायरी

Happy New Year 2020: नए साल का आगमन, इन शुभकामना संदेशों के साथ भरें दोस्तों का दामन

नया साल (new year) एक ऐसा अवसर होता है जब हम दोस्तों, रिश्तेदारों, प्रियजनों और सभी परिचितों को याद करते हुए नववर्ष की बधाई देते है

Share

नई दिल्ली:Happy New Year 2020-hindi shayari-new year eve-wishes- नया साल 2020 (Happy New Year 2020) के आने में अब बस कुछ ही घंटे बचे है।

वर्ष 2019 कुछ ही लम्हों में बीता वर्ष होने वाला है और नववर्ष 2020 (Happy New Year 2020) नई उमंग, नई तरंग और नए सपनों के साथ हम सभी के बीच आने वाला है।

नया साल (new year) एक ऐसा अवसर होता है जब हम दोस्तों, रिश्तेदारों, प्रियजनों और सभी परिचितों को याद करते हुए नववर्ष की बधाई देते है।

विश्वभर में नए साल की संध्या (new year eve) का आगाज धूमधड़ाके, पार्टी और जश्न के साथ किया जाता है। हर किसी के मन में इसी बात की होड़ होती है कि उसकी तरफ से नववर्ष की बधाई (New Year wishes) सबसे पहले और सबसे खास अंदाज में उसके प्रियजनों को मिल जाएं।

इसलिए हम नववर्ष 2020 (Happy New Year 2020) के शुभकामना संदेश, नए साल की दिल छू लेने वाली हिंदी शायरी (Happy New Year 2020-hindi shayari-new year eve-wishes), नववर्ष संध्या की विशेज (new year eve– wishes), हैप्पी न्यू ईयर एसएमएस (happy new year sms) और हैप्पी न्यू ईयर इमेजेस (happy new year image) लेकर आएं है

ताकि आप भी अपने प्रियजनों को यह शुभकामना संदेश भेजकर नववर्ष 2020 (Happy New Year 2020) की बधाई (Wishes) दे सकें:Happy New Year 2020-hindi shayari-new year eve-wishes:

हर साल आता है, हर साल जाता है,

इस नये साल में आपको वो सब मिले;

जो आपका दिल चाहता है।

नया साल मुबारक!!

Happy New Year 2020

 

 

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना !

चमको तुम जैसे फागुन का महीना !!

पतझड़ न आये तुम्हारी जिन्दगी में !

यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना

Happy New Year 2020 !

 

 

प्रेम और सौहार्द से करते नववर्ष का आगाज़

सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश।

चलो मनाये नववर्ष फिर एक साथ।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

    Happy New Year 2020!

 

 

सोचा किसी अपने से बात करे,

अपने किसी खास को याद करे।

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,

दिल ने कहा क्यों ना आप ही से शुरुआत करे

Happy New Year 2020 !

 

 

 

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!

नाम है मेरा एस एम एस,

आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ

नववर्ष की शुभकामनायें !

 

इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,

दौलत की न हो कमी आप हो जाए मालामाल,

हसंते-मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल

Happy New Year 2020 !

 

 

Happy New Year 2020-hindi shayari-new year eve-wishes

 

Samaydhara Wishes You Happy New Year 2020!

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।