Happy-Raksha-Bandhan-2022-quotes-wishes-Rakhi-message-Hindi-Shayari-Images
आज रक्षाबंधन है। रक्षाबंधन(RakshaBandhan)का पवित्र त्यौहार हिंदू धर्म में भाई-बहन के पावन रिश्ते को समर्पित है।वैसे, रक्षाबंधन का त्यौहार हर उस शख्स के साथ मनाया जा सकता है,जो आपकी रक्षा करता हो।
आपको सम्मान और सुरक्षा देता हो। पुराणों से लेकर इतिहास में और इतिहास से लेकर वर्तमान में रक्षाबंधन से संबंधित कई उद्धवरण मिलते है।
इस वर्ष रक्षाबंधन,11 अगस्त 2022,गुरुवार को(Raksha-Bandhan-2022)है।
हिंदू पंचागानुसार,प्रतिवर्ष रक्षाबंधन(RakshaBandhan)श्रावण(Sawan)मास की पूर्णिमा को धूमधाम से मनाया जाता है।
रक्षाबंधन के दिन जहां एक ओर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी (Rakhi 2022) बांधकर उनकी लंबी उम्र,स्वस्थ जीवन और समृद्धि की कामना करती है, तो वहीं भाई भी ताउम्र अपनी बहनों की रक्षाऔर मान-सम्मान का वचन देते है।
इस वर्ष राखी या रक्षाबंधन रविवार 11 अगस्त को स्नेहपूर्वक मनाया जा रहा है। आज के दिन आप भी अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दे।
जरूरी नहीं कि जिनके साथ आपका खून का रिश्ता हो केवल वहीं आपके भाई-बहन है। कोई भी रिश्ता मन और सच्ची भावनाओं से निभाया जाता है।
जैसाकि श्रीकृष्ण और द्रोपदी का रिश्ता था। श्रीकृष्ण की ऊंगली कटने पर जब द्रोपदी ने उनके हाथ पर अपने पल्ले का टुकड़ा बांधा था,तो कृष्णजी ने द्रोपदी को उनकी रक्षा का वचन दिया था।
अगर द्रोपदी ने कृष्ण जी का खून बहने से बचाया था,तो वहीं जब कौरव द्रोपदी का चीरहरण करने की चेष्टा कर रहे थे तो श्रीकृष्ण ने उनकी लाज बचाकर एक भाई होने का फर्ज निभाया था।
इस पौराणिक कथा का महत्व ही यह है कि जो भी बुरे वक्त में आपका साथ दें,आपके मान-सम्मान की रक्षा करें,वहीं आपके भाई या बहन तुल्य है,आपका रक्षक है।
यही कारण है कि कई बहनें रक्षाबंधन पर रक्षासूत्र अपने गुरु,ईष्ट और ईश्वर को बांधती है।
इसलिए रक्षाबंधन(Raksha Bandhan 2022)पर आप भी अपने भाई,बहन,प्रियजनों,रिश्तेदारों और करीबियों को रक्षाबंधन शुभकामना संदेश(raksha-bandhan-wishes),
हैप्पी रक्षाबंधन कोट्स(Happy-Raksha-Bandhan-2022-quotes),राखी मैसेज(Rakhi-message),इमेजेस(Raksha-Bandhan-Images),
रक्षाबंधन हिंदी शायरी(Raksha-Bandhan-Hindi-Shayari)भेजकर कहें-हैप्पी रक्षाबंधन(Happy Raksha Bandhan 2022).
Happy-Raksha-Bandhan-2022-quotes-wishes-Rakhi-message-Hindi-Shayari-Images:
तोड़ने से भी नहीं टूटता है
भाई बहन का बंधन,
कच्चे धागों के महत्व को बताता है यह रक्षाबंधन।
Happy Raksha Bandhan 2022
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं।
Happy Raksha Bandhan 2022
हम बहनों के जिगर का टुकड़ा होता है छोटा भाई,
कभी कराते हैं पढ़ाई, तो कभी करते हैं लड़ाई,
By the way, आज उसको राखी की बधाई।
Happy Raksha Bandhan 2022
जब तक तुझसे ना करता था लड़ाई,
मुझे कभी भी नींद ना आई,
मैं देता हूं तुम्हें रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।
Happy Raksha Bandhan 2022
सारे जहां की खुशी मिले तुम्हें
भगवान दें तुम्हें ऐसा वरदान,
ढेर सारी सफलता मिले तुम्हें
पूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।
Happy Raksha Bandhan 2022
राखी को ना समझे सिर्फ धागा
यह है भाई बहन का प्यार,
रक्षाबंधन का त्यौहार,
देता है इस रिश्ते को मजबूत आधार।
Happy Raksha Bandhan 2022
आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,
Happy Raksha Bandhan 2022
हमें दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया, बहना को याद करना।
Happy Raksha Bandhan 2022
समयधारा की ओर से आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
Samaydhara wishes you Happy Raksha Bandhan 2022!
Happy-Raksha-Bandhan-2022-quotes-wishes-Rakhi-message-Hindi-Shayari-Images