Happy Ram Navami 2021:आज रामनवमीं पर प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

रामनवमीं का दिन सिर्फ इसलिए ही नहीं पूजनीय है कि इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म हुआ था। बल्कि दुर्गा मां के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा भी रामनवमीं के दिन की जाती है...

Happy-Ram-Navami-2021-wishes-in-Hindi-Ram-Navami-images-Hindi shayari-Quotes-SMS-min

Happy-Ram-Navami-2021-wishes-in-Hindi-Ram-Navami-images

आज नौवीं नवरात्रि(Navratri) है,जिसे रामनवमीं(Ram Navami)के रूप में पूरे उत्साह से मनाया जाता है।

इस वर्ष रामनवमीं,बुधवार,21अप्रैल 2021को पड़ रही है

लेकिन कोरोनावायरस(Coronavirus) का साया इसकी उमंग को थोड़ा फीका जरूर कर सकता है।

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी की दोपहर में कर्क लग्न में प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था था।

इसलिए चैत्र नवरात्र की नवमीं तिथि को राम नवमीं के रूप में पूर्ण श्रद्धा से मनाया जाता है।

रामनवमीं का दिन सिर्फ इसलिए ही नहीं पूजनीय है कि इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म हुआ था।

बल्कि दुर्गा मां के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा भी रामनवमीं के दिन की जाती है।

मां सिद्धिदात्री सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी करने वाली और कष्टों को हरने वाली है।

इसलिए आप भी रामनवमीं के दिन अपने प्रियजनों,दोस्तों और रिश्तेदारों को प्रभु राम और मां दुर्गा की कृपा प्रदान करने वाली शुभकामनाएं(Happy Ram Navami 2021 wishes in Hindi),

रामनवमीं बधाई संदेश,इमेजेस(Ram Navami images),हिंदी शायरी(Hindi shayari) और कोट्स भेजकर कहें- हैप्पी राम नवमीं(Happy Ram Navami 2021)

Happy-Ram-Navami-2021-wishes-in-Hindi-Ram-Navami-images:

गरज उठे गगन सारा, समुंदर छोड़े अपना किनारा,

हिल जाए जहा सारा,जब गूंजे जय श्री राम का नारा!

रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ram Navami

 

 

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,

सबको दिलों का सुरूर मिलता है,

जो भी जाता है राम जी के द्वार,

कुछ न कुछ जरुर मिलता है

राम नवमीं की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,

नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,

हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,

आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल”

Happy Ram Navami

 

श्री राम के चरण कमल पर,

सिर झुकाए और जीवन में, हर खुशी पाएं

 राम नवमी मुबारक हो!

Happy Ram Navami

 

राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,

भगवान राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं,

अज्ञानता का अंधकार दूर कर,

भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं

Happy Ram Navami

 

Happy-Ram-Navami-2021-wishes-in-Hindi-Ram-Navami-images

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।