शायरी : किसी को शोर में नींद नहीं आती किसी को खामोशियाँ सोने नहीं देती….

ishq mohabbat ki shayari indian shayari, लव शायरी, dard shayari love, shayari, shayaris, इश्क मोहब्बत की शायरी, दर्द शायरी लव, शायरियाँ, शायरी

किसी को शोर में नींद नहीं आती
किसी को खामोशियाँ सोने नहीं देती….

होकर मायूस न यूँ
शाम की तरह ढलते रहिये
जिंदगी एक भोर है
सूरज की तरह निकलते रहिये
ठहरोगे एक पाँव पर तो थक जाओगे
धीरे धीरे ही सही मगर
लक्ष्य की ओर चलते रहिये।

दिलवालों की शायरी : नजरअंदाजी शौक बडा़ था उनको हमने भी तोहफे में उनको..

मोहब्बत शायरी : ऐ मोहब्बत… तुम्हारे मुस्कुराने का असर मेरी सेहत

जिंदगी-शायरी : मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये…..

शायरी : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे….

मोहब्बत-शायरी : कुछ इस अदा से निभाना है किरदार मेरा मुझको….   

जिंदगी शायरी : अपने वजूद पे इतना तो यकीन है हमें कि 

मोहब्बते शायरी : हर तमन्ना जब दिल से रुख्सत हो गई..

शायरी : “हाथ” होता तो…”कब” का…”छुड़ा” लेते……पकड़े बैठे हैं “वो”….

दर्दे दिल शायरी : आस एक झूठी ही दे जाओ कि बहला सकूँ उसे….

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l