Krishna Janmashtami:कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,चरणों में बैठा के तार दे…भेजें ऐसे ही जन्माष्टमी शुभकामना संदेश

आज हम आपके लिए लाएं है खासतौर पर कृष्ण जन्माष्टमी के बधाई संदेश,कृष्णा जी के व्हाट्सएप स्टेट्स,कोट्स इन्हें भेजकर कहें-हैप्पी जन्माष्टमी(Happy-Janmashtami)

Krishna-Janmashtami-wishes-in-Hindi-krishna-status-Happy-Janmashtami-Janmashtami-Quotes-in-Hindi

नई द‍िल्‍ली:इस वर्ष भगवान कृष्ण का जन्मदिन यानि कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna-Janmashtami) सोमवार,30 अगस्त 2021 को देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी।

जन्माष्टमी(Janmashtami)के दिन भक्तजन पूर्ण श्रद्धा से कन्हैया जी के लिए व्रत रखते है और पूर्ण विधि से रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाते है।

इतना ही नहीं, देशभर के मंदिर इस दिन कृष्ण जी की बाल और युवा लीलाओं की झांकियों से सजते है।

कृष्ण जन्माष्टमी पर दाही-हांडी या मटकी फोड़ सरीके कार्यक्रम गली-मोहल्लों में आयोजित होते है।

कान्हा की पसंद के पकवान घर और मंदिरों में प्रसाद स्वरूप बनाएं जाते है।

हालांकि इस वर्ष भी जन्माष्टमी कोरोना के साएं में आ रही है और कोरोना की तीसरी लहर के चलते जन्माष्टमी की धूम थोड़ी फीकी रह सकती है।

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अनिवार्य है।

इसलिए ऐसे में आप भी अपने प्रियजनों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं(Krishna-Janmashtami-wishes-in-Hindi),कृष्ण-राधा जी की इमेजेस फ्री में डाउनलोड(radha-krishna-images-free-download-Hindi-Shayari)करके भेज सकते है।

इसलिए आज हम आपके लिए लाएं है खासतौर पर कृष्ण जन्माष्टमी के बधाई संदेश,कृष्णा जी के व्हाट्सएप स्टेट्स(Janmashtami status),कोट्स(Janmashtami-Quotes)इन्हें भेजकर कहें-हैप्पी जन्माष्टमी(Happy-Janmashtami)

Krishna-Janmashtami-wishes-in-Hindi-krishna-status-Happy-Janmashtami-Janmashtami-Quotes-in-Hindi:

पलके झुके और नमन हो जाये,
मस्तक झुके और वंदन हो जाये,
ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया,
की आपको याद करुँ और आपके दर्शन हो जाये…
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये!

Happy Janmashtami 2021

 

 

 

देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हे दुनिया भर की खुशियां सारी

Happy Janmashtami 2021

 

 

 

यशोदा का कृष्णा बड़ा प्यारा,

राधा का शाम भी निराला!

गोपियां भी जिस रूप की दीवानी,

वो है मेरा कृष्णा-कन्हैया,प्यारा!!

Happy Janmashtami 2021

 

 

 

गाय का माखन, यशोदा का दुलार
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार
सावन की बारिश और भादों की बहार
नन्द के लाला को, हमारा बार-बार नमस्कार

Happy Janmashtami 2021

 

 

राधा जी का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों का रास
इन्हीं से मिलकर बनता है, जन्माष्टमी का दिन ख़ास

Happy Janmashtami 2021

 

 

मटकी तोड़े, माखन खाएं फिर भी सबके मन को भाये
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी पूरी दुनिया गाये

Happy Janmashtami 2021

 

 

 

Samaydhara wishes you Happy Janmashtami!

समयधारा की ओर से जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!

Krishna-Janmashtami-wishes-in-Hindi-krishna-status-Happy-Janmashtami-Janmashtami-Quotes-in-Hindi

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।