Happy Independence Day:आजादी का एहसास,शायरी,Quotes में भेजें अपनी देशभक्ति के जज़्बात

आज के दिन हम खास आपके लिए लाएं है-स्वतंत्रता दिवस और देशभक्ति से लबरेज हिंदी शायरी, आजादी का महत्व बताते कोट्स,इमेजेस। आप भी इन्हें भेजकर कहें-स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं(Happy Independence Day)

shayari-on-independence-day-in-hindi-Happy-Independence-Day-images-quotes

आज भारतवर्ष अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम(India 75th Independence Day) से मना रहा है। प्रतिवर्ष 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के दिन को सेलिब्रेट करता है।

चूंकि हमें 15 अगस्त 1947 को गुलामी की जंजीरों से आजादी(Independence Day of india)मिली थी।

इस वर्ष 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस(Independence-Day 2021) रविवार को है।

स्वतंत्रता दिवस के दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते है और सभी देशवासी अपने स्वतंत्र अस्तित्व का जश्न धूम से मनाते है।

100वर्षों तक ईस्ट इंडिया कंपनी ने हमारे देश पर शासन किया। करोड़ों वीर-सपूतों ने अपने लहू को कुर्बान किया और तब जाकर हमें स्वतंत्रता की सुबह देखने को मिली है।

यही कारण है कि प्रत्येक देशवासी स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) के दिन देशभक्ति के रंग और आजादी की उमंग में सराबोर रहता है।

15 अगस्‍त(15 August) के दिन सभी लोग अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेजते है।

आजादी की सुबह कितनी मुश्किलों से हम सभी को नसीब हुई है और इसे दिलाने के लिए कितने ही वीर-जवानों,

आम-खास लोगों ने अपनी जान गंवाई है,स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी इसका आभार जताते है

और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस शायरी(shayari-on-independence-day-in-hindi),देशभक्ति से भरे शुभकामना संदेश(Independence day quotes),कोट्स, स्वतंत्रता दिवस इमेजेस(Happy-Independence-Day-images) और व्हाट्सएप स्टेट्स(independence day whatsapp status video download)भेजते है।

इसलिए आज के दिन हम खास आपके लिए लाएं है-स्वतंत्रता दिवस और देशभक्ति से लबरेज हिंदी शायरी, आजादी का महत्व बताते कोट्स,इमेजेस। आप भी इन्हें भेजकर कहें-स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं(Happy Independence Day)

shayari-on-independence-day-in-hindi-Happy-Independence-Day-images-quotes:

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे

Happy Independence Day 2021

 

 

न पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं

Happy Independence Day 2021

 

 

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ

Happy Independence Day 2021

 

 

संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,

हिन्दूमुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे,

हम मिल जुल कर रहे इस तरह कि,

मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!

Happy Independence Day 2021

 

 

एक दिन मन ही मन हमने ख्वाब बुन लिया,

औरों को दुपट्टा रास आया मैंने तिरंगा चुन लिया।

 Happy Independence Day 2021

 

 

    गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,

चमक रहा आसमां में देश का सितारा,

 आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ,

की बुलंदी पर लहराते रहे तिरंगा हमारा

     Happy Independence Day 2021

 

 

समयधारा की ओर से आप सभी को स्वतंत्रतता दिवस की शुभकामनाएं!

 

Samaydhara wishes All of You Happy Independence Day 2021!

 

shayari-on-independence-day-in-hindi-Happy-Independence-Day-images-quotes

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।